आयुष्मान खुराना इन दिनों यूएस टूर पर हैं। इस दौरान न्यूयॉर्क कॉन्सर्ट में आयुष्मान खुराना पर एक शख्स अचानक डॉलर उड़ाने लगा। एक्टर ने बीच में गाना रोककर उसे बढ़िया सीख दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक्टर गाना रोककर खड़े हो गए और बोले कि इन पैसों को यूं लुटाने के बजाए दान कर दो।
आयुष्मान खुराना बॉलीवुड में ना सिर्फ एक्टिंग बल्कि सिंगिंग स्किल्स के लिए भी जाने जाते हैं। फिलहाल एक्टर यूएस टूर पर हैं। एक्टर अपने बैंड 'आयुष्मान भव' के साथ शिकागो, न्यूयॉर्क और सैन जोस जैसे शहरों में परफॉर्म कर रहे हैं। कॉन्सर्ट के दौरान एक ऐसा हादसा हुआ जिसके बाद से लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
आयुष्मान ने फैन को सिखाया तरीका
दरअसल एक्टर स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे और इस दौरान एक अजीब सी घटना हुई जिसकी वजह से एक्टर को अपना कॉन्सर्ट बीच में रोकना पड़ा। ये क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। आयुष्मान स्टेज पर गाना गा रहे थे कि तभी एक फैन ने उनपर डॉलर की बारिश की। कॉन्सर्ट को बीच में रोकते हुए एक्टर ने फैन से कहा कि वह पैसे को किसी चैरिटी में दान करें, ना कि ऐसे उड़ाए। ये आयुष्मान का रिएक्शन ही था जिसकी वजह से उन्हें काफी ज्यादा तारीफ मिल रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
एक शख्स ने इस तरह के कृत्य पर नाराजगी जताते हुए इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है,'एक लाइव कॉन्सर्ट में इस तरह की अपमानजनक चीज देखना निराशाजनक है। आयुष्मान खुराना के हालिया NYC कन्सर्ट के दौरान, जब वह गा रहे थे तो एक फैन ने मंच पर डॉलर फेंक दिया। म्यूजिक का आनंद लेने के बजाय, इस आदमी ने गलत तरीके से अपनी संपत्ति को दिखाया।' वहीं उसने आयुष्मान की विनम्रता और जवाब देने के तरीके की भी तारीफ की।
थामा में नजर आएंगे एक्टर
आयुष्मान ने अमेरिका टूर के साथ पूरे 8 साल बाद इंटरनेशनल मंच पर वापसी की है। वह पांच शहरों में परफॉर्म करेंगे जिसमें शिकागो, न्यूयॉर्क, सैन जोस, न्यू जर्सी और डलास शामिल हैं।
आयुष्मान आने वाले समय में मैडॉक फिल्म्स की आगामी फिल्म 'थामा' में दिखाई देंगे। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है। फिल्म अगले साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी जिसमें हॉरर और रोमांस का तड़का लगेगा। इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे कलाकार नजर आएंगे। दिनेश विजान और अमर कौशिक की जोड़ी इसका निर्माण करेगी।
- Log in to post comments