भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होने वाली है। इस टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे। उनकी जगह टीम की कमान जसप्रीत बुमराह के पास है। इस बीच पर्थ टेस्ट के लिए शुभमन गिल चोटिल होने की वजह से लगभग बाहर है। उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल को नंबर-3 पर मौका मिल सकता है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होने वाली है। इस टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे। उनकी जगह टीम की कमान जसप्रीत बुमराह के पास है
रोहित की गैरमौजूदगी में कौन टीम की तरफ से ओपनिंग करेगा, इसकी चर्चा सभी कर रहे, लेकिन इस बीच शुभमन गिलने भी भारत की परेशानी बढ़ा दी है। शुभमन गिल प्रैक्टिस के दौरान अपना अंगूठा फ्रैक्टर करा बैठे और पहले टेस्ट से वह लगभग बाहर हैं। ऐसे में पर्थ टेस्ट में गिल और रोहित की जगह कौन ओपनिंग करेगा, आइए जानते हैं।
IND vs AUS: पर्थ टेस्ट से गिल हुए बाहर तो कौन लेगा उनकी जगह?
दरअसल, भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल की चोट के बाद उनके पहला टेस्ट खेलने को लेकर अभी कुछ कंफर्म नहीं हुआ है, लेकिन इंडिया ए के बैटर देवदत्त पडिक्कल को हाल ही में अचानक ऑस्ट्रेलिया में रोक लिया गया है। इस बीच टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अगर गिल पर्थ टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होते तो उनकी जगह तीसरे नंबर पर देवदत्त को बैटिंग करते हुए देखा जा सकता है।
24 साल के पडिक्कल पिछले 20 दिन से ऑस्ट्रेलिया में हैं। उन्होंने इस दौरान इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए की तरफ से 88 रन, 36 रन और 26 रन की पारियां खेली हैं। वहीं, गिल ने भारत के लिए एकमात्र टेस्ट इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें उनके बल्ले से 65 रन निकले थे।
Harshit Rana टेस्ट डेब्यू करने के लिए तैयार
रिपोर्ट में ये भी खुलासा हुआ कि दिल्ली के तेज गेंदबाज हर्षित राणा, जिन्हें केकेआर ने आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले रिटेन किया है। वह अब पर्थ में टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। एक सूत्र ने राष्ट्रीय दैनिक से बातचीत करते हुए कहा कि हर्षित पर्थ में मैच सिमुलेशन में बहुत प्रभावशाली था, खासकर अपने बाउंसर फेंकते समय। इस बात की अच्छी संभावना है कि वह पर्थ में भारत के लिए पदार्पण करेगा।
बता दें कि हर्षित ने अब तक कुल 10 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 43 विकेट लिए है। इस दौरान उन्होंने एक रणजी ट्रॉफी मैच खेला है, जो कि उन्होंने असम के खिलाफ खेला था। उस मैच में उन्होंने 5 विकेट हॉल लिया था और फिफ्टी जड़ी थी।
- Log in to post comments