Skip to main content

Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 17 रविवार के दिन एक बार फिर से भूल भुलैया 3 को सिनेमाघरों में देखने के लिए भारी तादाद में दर्शक पहुंचे। जिसके चलते बॉक्स ऑफिस पर भी इसके कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की इस मूवी ने कमाई का जादुई आंकड़ा भी पार कर लिया है।

वीकेंड पर थिएटर्स में फिल्में देखने का चलन पुराना है और इससे फिल्ममेकर्स को काफी फायदा होता है। क्योंकि भारी तादाद में जो ऑडियंस सिनेमाघरों में पहुंचती है, उससे फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में तगड़ा इजाफा देखने को मिलता है। फिलहाल कार्तिक आर्यन भूल भुलैया 3 के साथ ऐसा ही होता नजर आया है। 

क्योंकि तीसरे रविवार को भूल भुलैया 3 ने हैरान करने वाली कमाई कर ली है और ये जादुई आंकड़ा भी पार कर डाला है। आइए एक नजर फिल्म के लेटेस्ट कलेक्शन रिपोर्ट पर डालते हैं।  

17वें दिन भूल भुलैया 3 का कमाल 

बीता रविवार रिलीज के हिसाब से निर्देशक अनीस बज्मी की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 के लिए 17वां दिन रहा। दीवाली के मौके पर बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली भूल भुलैया 3 अब तक कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम किए हुए हैं, जिसका अंदाजा आप फिल्म के 17वें दिन के कलेक्शन के जरिए आसानी से लगा सकते हैं। 

सैकनिल्क.डॉट कॉम की रिपोर्ट के आधार पर तीसरे रविवार को इस मूवी ने 6 करोड़ का कारोबार किया है, जो पिछले दो दिन शु्क्रवार और शनिवार की तुलना में काफी ज्यादा है। इसकी उम्मीद पहले ही की जा रही थी कि संडे को भूल भुलैया 3 की इनकम में बढ़ोत्तरी होगी और फिलहाल ऐसा होता हुआ भी नजर आया है। 

तीसरे वीकेंड में भूल भुलैया 3 का कलेक्शन ग्राफ

     वीकेंड/डे

     कलेक्शन

   तीसरा शुक्रवार

      4.51 करोड़

   तीसरा शनिवार

      5.65 करोड़

   तीसरा रविवार

      6 करोड़

        कुल

    251.03 करोड़

भूल भुलैया 3 ने छुआ कमाई का जादुई आंकड़ा

रविवार की कमाई को जोड़ दिया जाए तो अब कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की भूल भुलैया 3 का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन एक जादुई आंकड़े को पार कर चुका है। दरअसल फिल्म ने 250 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली और नेट कलेक्शन 251 करोड़ हो गया है, जोकि काबिल ए तारीफ माना जा रहा है

बता दें कि ये पहला मौका है, जब कार्तिक आर्यन की किसी भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार किया है। इसके साथ ही कम बजट वाली इस हॉरर कॉमेडी ने मेकर्स को मोटा मुनाफा कमा के दिया है। 

News Category