Skip to main content

नोएडा के सेक्टर 168 क्षेत्र से युवक की हत्या की घटना सामने आई है। 28 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। उसका शव घर से करीब 100 मीटर दूर एक घेर में मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक उसकी गांव के ही लोगों से रंजिश होने की बात सामने आ रही है।

नोएडा। एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र के सेक्टर 168 में दोस्तपुर मंगरौली में रविवार सुबह 28 वर्षीय युवक की चाकू से गुटकर हत्या कर दी गई। उसका शव घर से करीब 100 मीटर दूर एक घेर में मिला। सूचना के बाद थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई।

परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

पुलिस ने बताया कि गांव में अजीत सिंह उर्फ जीतू परिवार के साथ रहते थे। शुक्रवार सुबह उनका सब घर के पास एक घेर में मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी। अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। दिन निकलते ही गांव में युवक की हत्या के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

गांव के लोगों से थी रंजिश

घटना में गांव के ही लोगों से पुरानी रंजिश होने के बाद सामने आ रही है। हालांकि, पुलिस अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं। एसीपी ट्विंकल जैन का कहना है कि घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए हैं। परिवार से सभी तथ्यों पर बात कर घटना में कारण पता करने में जुटे हैं। मामले में लिखित शिकायत मिलने पर मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।

रिश्तेदार के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग

उधर, एक अन्य मामले में थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के हौशियारपुर में शनिवार तड़के स्कार्पियो कार सवार सोरखा के राहुल यादव ने दोस्तों संग अपने रिश्तेदार के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। आरोपित धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित कपिल यादव ने आरोपित समेत अन्य के खिलाफ हमला करने, अपमान करने, अपराधिक धमकी देने व आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

गोलियों की आवाज सुनकर घरों से निकले लोग

हौशियारपुर के कपिल यादव ने दर्ज कराई शिकायत में बताया कि शनिवार सुबह करीब तीन बजकर 50 मिनट पर घर के बाहर गोलियों के चलने की आवाज सुनाई दी। वह और स्वजन बाहर निकले तो राहुल अपने साथियों के साथ फायरिंग करते हुए धमकी दे रहा था। घटना की वीडियो बनाने पर आरोपितों ने घर की तरफ भी फायरिंग करनी शुरू कर दी।

गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ एकत्रित होने लगी। आरोपित फायरिंग करते, गाली गलौंज करते व धमकी देते हुए गए। मौके पर खाली कारतूस पड़े थे। वहीं घटना को लेकर पीड़ित का कहना है कि पीड़ित और उसके परिवार के साथ कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है। थाना प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच कराई जा रही है। आरोपितों की तलाश में तीन टीम लगी हैं।

News Category