Skip to main content

दिल्ली एनसीआर में अचानक मौसम बदल गया। नोएडा-गाजियाबाद में धूल भरी आंधी आने के बाद बारिश होने लगी। शाम के बाद काफी तेज बारिश शुरू हो गई। इसके बाद नोएडा गाजियाबाद और दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव से जाम लग गया। मौसम विभाग ने भी अगले एक दो दिन बारिश की संभावना जताई है।

दिल्ली-एनसीआर में शाम होते-होते एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है। कई जगहों पर धूल भरी आंधी आ गई। इसके बाद कई इलाकों में झमाझम बारिश होने लगी। नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद में बारिश से सड़कों पर जलभराव हो गया। इससे भीषण जाम की स्थिति पैदा हो गई।

पीक आवर्स होने की वजह से सड़कों पर लंबा जाम लग गया। वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं। शाम होने की वजह से लोग ज्यादातर दफ्तरों से घर की ओर निकलते हैं, जिस कारण सड़कों पर ज्यादा वाहन रहते हैं। नोएडा के सेक्टर-14 में भी जाम लगा हुआ है।

दिन में रही धूप, शाम में तेज बारिश

दिन में धूप निकलने के बाद शाम को कहीं बादल छाए गए तो कहीं हल्की बारिश होने लगी। दिल्ली में शाम को बारिश शुरू हो गई। साउथ एक्सटेंशन में जाम भी लग गया। हालांकि बारिश मौसम सुहावना हो गया है। नोएडा और गाजियाबाद में भी तेज बारिश हो रही है।

मौसम के बदले से दिनभर रही उमस से लोगों को राहत मिली है। नोएडा के गौर सिटी में भी बारिश हो रही है। गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद में मौसम ने करवट ली है।

दिल्ली में कितना रहा तापमान

दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री और अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने भी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून विदाई की बेला में है, लेकिन जाते-जाते भी अच्छी बारिश की संभावना है। इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

25 सितंबर तक मानसून की विदाई

मौसम विभाग ने 19 से 25 सितंबर के मध्य अनुमानत: सप्ताह भर देरी से 22 या 23 सितंबर को इसकी विदाई के संकेत दिए हैं। इसीलिए दिल्ली में वर्षा का दौर अभी भी जारी है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए फिर से वर्षा होने की संभावना जताई है। बुधवार के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है।

News Category