Skip to main content

बिहार में स्कूली बच्चों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है लेकिन राज्य में अभी भी 27.35 लाख बच्चे ऐसे हैं जिनके पास आधार कार्ड नहीं है। शिक्षा विभाग के निर्देशों के बावजूद सरकारी और निजी स्कूल आधार अपडेट के काम में लापरवाही बरत रहे हैं। बिना आधार कार्ड के नामांकित बच्चों की बात करें तो इसमें गया जिला आगे है। वहीं इस सूची में शिवहर सबसे पीछे है।

भागलपुर। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा डुप्लीकेट नामांकन रोकने के लिए स्कूली बच्चों का डाटा ई-शिक्षा पोर्टल पर अपलोड करवाया जा रहा है। लगातार निर्देश दिए जाने के बावजूद भी अबतक शत प्रतिशत आधार अपडेट का काम पूरा नहीं हो पाया। सरकारी स्कूल और निजी स्कूल दोनों आदेश का बंटाधार किए हुए हैं। इसबार 31 अगस्त अंतिम तिथि तय की गई थी, लेकिन फिर तिथि बढ़ा दी गई है।

31 अगस्त तक की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य भर में 77539 सरकारी स्कूल, मदरसा, प्रोजेक्ट विद्यालय, संस्कृत विद्यालय के 27 लाख 35 हजार 255 छात्र-छात्राओं के पास आधार नहीं है। जबकि राज्य के 14,060 निजी विद्यालयों में 9 लाख 35 हजार 264 बच्चे बिना आधार कार्ड के नामांकित हैं।