सीबीआई को आतंक के खिलाफ प्रयास में बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां दोनों एजेंसियों ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक वांछित आतंकी सलमान आर.खान को सफलतापूर्वक रवांडा से भारत प्रत्यर्पित कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए एनआईए और सीबीआई की मांग पर
आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक वांछित आतंकी सलमान आर.खान को रवांडा से भारत प्रत्यर्पित किया गया है। बेंगलुरु जेल में आतंकी साजिश के आरोपित इस आतंकी की धरपकड़ के लिए एनआईए और सीबीआई की मांग पर इंटरपोल ने सलमान के खिलाफ रेडकॉर्नर नोटिस जारी किया था।
एनआईए की जांच के अनुसार मध्य-पूर्व अफ्रीकी देश रवांडा की राजधानी किगाली में स्थित इंटरपोल के नेशनल सेंट्रल ब्यूरो के सीबीआई और एनआईए के साथ बढि़या तालमेल के चलते भारत में आतंकी गतिवधियों की फंडिंग करने वाला आतंकी सलमान खान भारत की गिरफ्त में आ गया है। इसके अलावा, उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और विस्फोटक रोधी एक्ट के मामले भी लगाए गए हैं।
आतंकी हमले की रची थी साजिश
जानकारी के अनुसार सलमान खान ने 2023 में बेंगलुरु में आतंकी हमले की आपराधिक साजिश रची थी। इस मामले में बेंगलुरु के हेब्बल पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर भी दर्ज की गई है। वर्ष 2018-2022 के बीच एक पॉक्सो मामले में जेल में बंद रहे सलमान खान पर विस्फोटक इकट्ठा करने और उसे अन्य आतंकियों में वितरित करने का भी आरोप है।
आतंकी मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे टी.नसीर ने उसे कट्टरपंथी बनने और आतंकियों की भर्ती के लिए प्रशिक्षित किया था। सीबीआई ने एक बयान जारी करके बताया कि सलमान खान की भारत वापसी 28 नवंबर को हुई है। एनआईए ने एक बयान में कहा, 'बेंगलुरू सेंट्रल जेल में आतंकवादी कट्टरपंथ और भर्ती मामले में सलमान को एनआईए ने आरआईबी, इंटरपोल और एनसीबी की सहायता से 27 नवंबर को हिरासत में लिया और आज सुबह भारत लाया गया।'
सऊदी अरब से भी भारत लाए गए दो आरोपी
सलमान की ही तर्ज पर भारतीय जांच एजेंसियां हाल ही में सऊदी अरब से भी दो आरोपितों बरकत अली खान और रेहान अरबिकक्ल्लारिकल को वापस भारत लेकर आई हैं। इनमें से एक सीबीआई की ओर से वांछित था, जबकि दूसरे को केरल पुलिस की कोशिशों से भारत प्रत्यर्पित कराया गया है। 2021 से अब तक इंटरपोल की मदद से 100 से अधिक वांछित भारत लाए गए हैं। अकेले इसी साल 26 वांछित लोगों भारत लाए गए थे।
- Log in to post comments