भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई संसद में शानदार भाषण दिया जिसके लिए उनकी काफी तारीफ हो रही है। रोहित शर्मा ने दोनों देशों के बीच संबंधों पर बात कही और ऑस्ट्रेलिया को गौरवान्वित व प्रतिस्पर्धी देश करार दिया। भारतीय कप्तान का वीडियो वायरल हुआ। बता दें कि भारतीय टीम ने कैनबरा में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस से मुलाकात की।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई संसद में शानदार भाषण दिया, जिसकी खूब वाहवाही हो रही है। रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम से हाल ही में जुड़े। उन्होंने दोनों देशों के बीच मजबूत रिश्तों की तारीफ की।
रुषी नामक एक्स यूजर ने रोहित शर्मा के भाषण का वीडियो अपलोड किया, जिसमें भारतीय कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के लोगों को प्रतिस्पर्धी नीयत का श्रेय दिया और कहा कि क्रिकेट टीम को दुनिया के इस भाग में यात्रा करना बेहद रास आता है। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई शहरों और यहां की परंपरा की भी तारीफ की।
रोहित शर्मा ने संसद में क्या कहा
भारत और ऑस्ट्रेलिया। खेल या फिर व्यापारिक संबंध, हम काफी आगे आ चुके हैं। सालों से हमें दुनिया के इस भाग में आना रास आता है। हम क्रिकेट खेलना और देश की परंपरा में मिश्रण का आनंद उठाते हैं। और हां, ऑस्ट्रेलिया सबसे चुनौतीपूर्ण देशों में से एक है। खिलाड़ियों को यहां आकर खेलना पसंद है क्योंकि लोग बहुत जुनूनी हैं। प्रत्येक खिलाड़ी प्रतिस्पर्धी है। यही वजह है कि हमारे लिए यहां आकर क्रिकेट खेलना चुनौतीपूर्ण होता है।
हमने यहां पहले कुछ सफलता हासिल की और पिछले सप्ताह हमने लय बनाए रखने पर ध्यान दिया। ऑस्ट्रेलिया की जो परंपरा है, उसका हम आनंद उठाते हैं। शहरों में जो अलग-अलग चीजें हैं, वो हमें अलग एहसास दिलाती हैं। हमें यहां आना अच्छा लगता है और अपनी यात्रा का आनंद उठाते हैं। उम्मीद है कि अगले कुछ सप्ताह में हम ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय जनता का मनोरंजन करें।
हम भारतीय फैंस का मनोरंजन करने की कोशिश करेंगे, जिन्होंने हमें यहां उपलब्धि हासिल करने में मदद की। यह कभी भी आसान नहीं है। हमारा ध्यान क्रिकेट खेलने पर है और उसी समय देश में समय का आनंद उठाने का भी है। हम जानते हैं कि यह शानदार जगह है। आने वाले अच्छे महीने पर हमारा ध्यान है। हम सभी उत्साहित हैं और उम्मीद करते हैं कि मनोरंजन कर सकेंगे। धन्यवाद सर, हमें यहां आमंत्रित करने के लिए। यहां आकर बहुत अच्छा महसूस हुआ।
अभ्यास मैच खेलेगा भारत
भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट 295 रन से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट एडिलेड में 6 दिसंबर से खेला जाएगा। यह मैच डे/नाइट होगा, जिसमें पिंक बॉल का उपयोग होगा। इससे पहले भारतीय टीम शनिवार व रविवार को कैनबरा में प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी।
- Log in to post comments