Skip to main content

MG Gloster Facelift Spotted हाल में MG Gloster के फेसलिफ्ट को भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसके टेस्टिंग मॉडल में एक्सटीरियर और इंटीरियर की कई जानकारी देखने के लिए मिली है। इसे भारत में साल 2020 में लॉन्च किया गया था। जिसके बाद अब इसे अपडेट मिलने जा रहे हैं। यह अपने सेगमेंट में ADAS फीचर देने वाली पहली गाड़ी थी।

भारत की सड़कों पर MG Gloster के फेसलिफ्ट की टेस्टिंग शुरू हो गई है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसे साल 2025 में होने जा रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश किया जा सकता है। इसे भारत में सबसे पहले साल 2020 में लॉन्च किया गया था। यह हाल में आने वाली फ्लैगशिप SUV है। वहीं, यह अपने सेगमेंट में ADAS फीचर देने वाली पहली SUV भी थी।

MG Gloster facelift: क्या होगा नया

टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई Gloster फेसलिफ्ट वर्जन में वहीं डिजाइन देखने के लिए मिलेगा, जो ग्लोबल मार्केट में बेची जा रही ग्लोस्टर में दिया गया है। इसके आगे की तरफ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप के साथ काफी हद तक नया डिजाइन किया गया है। इसमें स्लिम LED डेटाइम रनिंग लैंप ऊपर की तरफ रखे गए हैं, जबकि मेन हेडलैंप यूनिट को लंबवत रखा गया है। इसकी ग्रिल पहले से बड़ी दी गई है जो सड़क की मौजूदगी को बढ़ाने में मदद करेगी। इसके साथ ही साइड में नए अलॉय व्हील के साथ-साथ बॉडी क्लैडिंग है। इसके पीछे की तरफ नए LED टेल लैंप और नया बंपर भी देखने के लिए मिला है।

MG Gloster facelift: कैसा होगा केबिन

टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई Gloster फेसलिफ्ट के अंदर का नजारा भी देखने के लिए मिला है। इसके फेसलिफ्ट वर्जन में SUV के केबिन में कई बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं। यह नई इंटीरियर कलर स्कीम, नए डैशबोर्ड और बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन देखने के लिए मिल सकता है।

MG Gloster facelift: इंजन ऑप्शन

इसमें वहीं, पुराना इंजन ऑप्शन देखने के लिए मिल सकता है। मौजूदा मॉडल 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन और 2.0-लीटर ट्विन टर्बो यूनिट के साथ आता है। इन दोनों इंजन को आठ-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाता है। इसमें मिलने वाला टर्बो डीजल 159 bhp की पावर जनरेट करता है और ट्विन-टर्बो वाला इंजन 213 bhp की पावर जनरेट करता है। वहीं, इनका पीक टॉर्क आउटपुट 370 Nm और 480 Nm होता है।

MG Gloster facelift: कितनी होगी कीमत

भारतीय बाजार में नई Gloster की एक्स-शोरूम कीमत 38.80 लाख से शुरू होकर 43.87 लाख रुपये तक जा सकती है। भारत में इसका मुकाबला Skoda Kodiaq, Volkswagen Tiguan, Nissan X-Trail, Toyota Fortuner और Hyundai Tucson जैसी गाड़ियों से देखने के लिए मिलेगा।

News Category