Lava Yuva 4 को भारत में लॉन्च किया गया है। ये एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है। इस फोन में Unisoc प्रोसेसर और 50MP कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें काफी बड़ी बैटरी भी दी गई है। सेल्फी के लिए फोन में 8MP का कैमरा मौजूद है। यहां सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। आइए जानते हैं फोन के बाकी के फीचर्स।
Lava Yuva 4 को भारत में लॉन्च किया गया है। ये एक बजट स्मार्टफोन है, जिसमें Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है। दावे के मुताबिक इसका AnTuTu स्कोर 230,000 से भी ज्यादा है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। साथ ही इसमें 8MP सेल्फी कैमरा भी मौजूद है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इस हैंडसेट में 5,000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है। फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन भी दिया गया है। ग्राहक इसे फिलहाल एक्सक्लूसिव तरीके से ऑफलाइन रिटेलर्स ही खरीद सकते हैं। Yuva 4 को Lava Yuva 3 के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया गया है, जिसे देश में फरवरी में लॉन्च किया गया था।
Lava Yuva 4 के 4GB + 64GB वेरिएंट की इंट्रोडक्टरी कीमत 6,999 रुपये रखी गई है। हालांकि, 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत अभी सामने नहीं आई है। इस स्मार्टफोन को ग्लॉसी व्हाइट, ग्लॉसी पर्पल, और ग्लॉसी ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इस फोन को ग्राहक देश में ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए ही खरीद पाएंगे। कंपनी ने कहा है कि रिटेल फर्स्ट स्ट्रैटजी दरअसल ग्राहकों को यूनिक रिटेल एक्सपीरिएंस ऑफर करने के लिए है। Lava Yuva 4 के साथ ग्राहकों को एक साल की वारंटी मिलेगी। साथ ही फ्री होम सर्विसिंग भी मिलेगी।
Lava Yuva 4 के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच HD+ स्क्रीन दी गई है। फोन में 4GB रैम और 128G तक स्टोरेज के साथ Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है। ये फोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड UI पर चलता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है। साथ ही सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का भी कैमरा मौजूद है। फोन में फ्रंट कैमरा होल-पंच स्लॉट में मौजूद है।
Lava Yuva 4 की बैटरी 5,000mAh की है और 10W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोन में ग्लॉसी बैक डिजाइन दिया गया है।
इस फोन को प्रैक्टिकल फीचर्स, मॉडर्न डिजाइन और किफायती कीमत वाला बनाया गया है। ऐसे में ये एंट्री लेवल यूजर्स के लिए एक अच्छी चॉइस है। लावा युवा 4 में अपने पिछले मॉडल की तरह ही डिस्प्ले, प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज कैपेसिटी बरकरार रखी गई है। लेकिन इसके अलावा, डिजाइन, कैमरा एन्हांसमेंट और चार्जिंग सपोर्ट में भी सुधार किया गया है।
- Log in to post comments