Skip to main content

Haridwar: मां ने नशेड़ी बेटे के नाम नहीं किया मकान तो उसके सिर चढ़ा खून, जिसने जन्‍म दिया उसे ही दी दर्दनाक मौत

धनपुरा गांव में फावड़े व लाठी से हमला कर मां की हत्या करने वाले आरोपित बेटे को धनपुरा से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पड़ोसियों ने खून बहता देख पुलिस व स्वजन को सूचित किया था। आरोपित ने स्मैक के लिए नहीं बल्कि मकान नाम न कराने पर मां की हत्या की थी। पुलिस ने बुधवार को आरोपित सावन को धनपुरा से गिरफ्तार कर लिया।

पथरी(हरिद्वार):- धनपुरा गांव में फावड़े व लाठी से हमला कर मां की हत्या करने वाले आरोपित बेटे को धनपुरा से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस टीम ने आरोपित की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा, डंडा व खून से सनी शर्ट भी बरामद कर ली। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया। आरोपित ने स्मैक के लिए नहीं, बल्कि मकान नाम न कराने पर मां की हत्या की थी

शव को घसीटकर बाथरूम में छिपाकर भाग गया था बेटा

मंगलवार को पथरी थाना क्षेत्र के धनपुरा गांव निवासी सावन ने फावड़े से हमला कर अपनी मां कमलेश की हत्या कर दी थी। आरोपित शव को घसीटकर बाथरूम में छिपाकर भाग गया था। पड़ोसियों ने खून बहता देख पुलिस व स्वजन को सूचित किया था। इस मामले में कमलेश के पति सूरजभान ने मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने बुधवार को आरोपित सावन को धनपुरा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपित नशे का आदि है, वह अपनी मां पर मकान खुद के नाम कराने का दबाव बना रहा था, लेकिन बेटे की नशा करने की आदत व उसके पूर्व में जेल जाने के चलते मां ने इंकार कर दिया था।

इसे लेकर मंगलवार को पिता और बड़े भाई के काम पर चले जाने के बाद हुए विवाद में आरोपित ने मां को मौत के घाट उतार दिया

एसपी ने टीम की पीठ थपथपाई

आरोपित को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार, चौकी प्रभारी एसआइ नवीन चौहान, एसआइ शाहिदा परवीन, रोहित कुमार, कांस्टेबल दौलत, अनिल पंवार, जयपाल चैहान, संदीप राणा शामिल रहे। मामले का पर्दाफाश करने पर एसएसपी ने टीम की पीठ थपथपाई है।

News Category