Skip to main content

बिहार से राज्यसभा चुनाव के लिए एनडीए से नामांकन भरने वाले उपेंद्र कुशवाहा और उनकी पत्नी करोड़पति हैं। उपेंद्र कुशवाहा के पास पति-पत्नी मिलाकर कुल तीन कारें हैं। उनके पास करीब पौने दो करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। कुशवाहा के पास अचल संपत्ति भी है। वहीं भाजपा से राज्यसभा कैंडिडेट मनन मिश्र पर 25 लाख रुपये का बैंक लोन है। उनके पास आठ एकड़ जमीन है।

 पटना। बिहार से राज्यसभा के लिए बुधवार को दो सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों ने नामांकन भरा। रालोमो (राष्ट्रीय लोक मोर्चा) से पार्टी प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा और भाजपा से मनन मिश्रा ने आयोग के निर्वाची अधिकारी व विधानसभा सचिव को अपना-अपना नामांकन पत्र सौंपा।

करोड़पति हैं उपेंद्र कुशवाहा

राष्ट्रीय लोकमोर्चा से राज्यसभा प्रत्याशी का पर्चा भरने वाले उपेंद्र कुशवाहा के पास पति-पत्नी मिलाकर तीन कार हैं।

चुनाव आयोग को दिए शपथ-पत्र में कुशवाहा ने बताया कि उनके पास लगभग पौने दो करोड़ रुपये की चल संपित्त है। इसके अलावा, अचल संपत्ति भी कुशवाहा के पास है। कुशवाहा पर अभी कुल सात मुकदमे भी दर्ज हैं।

कुशवाहा के हाथ में दो लाख तो उनकी पत्नी स्नेह लता के पास करीब ढाई लाख रुपये हैं। बैंक खाते में 28 लाख रुपये जमा हैं। जबकि, कुशवाहा की पत्नी के खाते में नौ लाख रुपये से अधिक जमा है। 12 लाख रुपये से अधिक बैंक के देनदार भी हैं कुशवाहा।

चार करोड़ रुपये चल संपत्ति के मालिक मनन

भाजपा से राज्यसभा प्रत्याशी मनन मिश्र 25 लाख रुपये का बैंक कर्ज है। मिश्र ने चुनाव आयोग को दिए शपथ पत्र में बताया है कि उनके पास आठ एकड़ भूमि है। इसका वर्तमान बाजार मूल्य मिश्र ने 25 लाख रुपये बताया है।

मिश्र की वार्षिक आय 1.52 करोड़ रुपये से अधिक है। जबकि उनके पास नकद पांच लाख रुपये है। वहीं, दो करोड़ रुपये विभिन्न बैंकों में जमा है

मिश्र के पांच बैंक खाता है। मिश्र के पास 20 लाख रुपये मूल्य का जेवरात है। मनन के पास लगभग चार करोड़ रुपये मूल्य की चल संपत्ति है।

News Category