Skip to main content

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। एक हजार रुपये के विवाद में एक शख्स ने अपने दोस्त के सिर पर सिलेंडर मार उसकी हत्या कर दी। सिक्योरिटी गार्ड ने आरोपित को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर पूछताछ शुरू की है। बताया जा रहा है दोनों नशे में थे।

 मगरवारा (उन्नाव)। सदर क्षेत्र में स्थित एक सरिया फैक्ट्री में फायर संबंधित कार्य करने आए लखीमपुर खीरी जिला के दो मजदूरों में एक हजार रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। नशे की हालत में मजदूर ने साथी मजदूर के सिर पर सिलेंडर से वारकर हत्या कर दी। सिक्योरिटी गार्ड ने आरोपित को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर पूछताछ शुरू की है।

लखीमपुर खीरी के गोला गोकरननाथ क्षेत्र के कुम्हारनटोला निवासी रामकुमार मगरवारा स्थित सरिया फैक्ट्री में ठेकेदार विजय के अधीनस्थ फायर संबंधित कार्य करने आया था। इसी जुलाई माह में रामकुमार पड़ोस में रहने वाले 41 वर्षीय राकेश को भी यहां काम करने के लिए ले आया था। दोनों फैक्ट्री कैंपस की कालोनी में रह रहे थे।

गैस सिलेंडर से किया हमला

मंगलवार देर रात ठेकेदार विजय ने रामकुमार को चार हजार रुपये देकर राकेश को देने के लिए कहा। रामकुमार ने राकेश को तीन हजार रुपये ही दिए और एक हजार अपने पास रख लिए। इसी बात को लेकर रामकुमार व राकेश में झगड़ा शुरू हो गया। विवाद इस कदर बढ़ा कि रामकुमार ने पास रखे पांच किग्रा गैस सिलेंडर से राकेश के सिर पर हमला कर दिया। लहूलुहान हो राकेश वहीं गिर गया। मौके पर उसकी मौत हो गई।

फैक्ट्री के सिक्योरिटी गार्ड ने रामकुमार को पकड़ा और पुलिस के सिपुर्द कर दिया। कोतवाल प्रमोद मिश्र ने बताया कि आरोपित पर हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। शीघ्र जेल भेजा जाएगा।

नशे की हालत में कमरे पर पहुंचे थे दोनों साथी

साथी श्रमिकों ने पुलिस को बताया कि दोनों मंगलवार देर रात नशे की हालत में कैंपस आए और चौथी मंजिल पर स्थित अपने कमरे में चले गए। शोर शराबा सुन श्रमिकों ने इसकी सूचना सिक्योरिटी गार्ड को दी। जिसके बाद प्रबंधन द्वारा तड़के करीब तीन बजे पीआरवी को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस पहुंची और आरोपित रामकुमार को साथ लेकर राकेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

सोमवार शाम भाई की राकेश से हुई थी बात

पुलिस से घटना की जानकारी पर मंगलवार देर शाम दिवंगत राकेश का भाई राजेंद्र सदर कोतवाली पहुंचा। उसने पुलिस को बताया कि मंगलवार को उसकी फोन पर राकेश से बात हुई थी। अपने बेटे पृथ्वीराज की फीस भरने के लिए उसने राकेश से रुपये मांगे थे। उसने शीघ्र रुपये भेजने की बात कही थी। बुधवार सुबह छह बजे पुलिस के फोन करने पर राकेश की हत्या होने की जानकारी मिली। बताया कि राकेश तीन भाईयों में दूसरे नंबर का था। उसकी शादी नहीं हुई थी।

गला पकड़ने पर राकेश को मार डाला

मगरवारा चौकी प्रभारी अरुण उपाध्याय ने बताया कि रुपयों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के बाद दोनों में मारपीट होने लगी। राकेश ने रामकुमार का गला पकड़ लिया, जिस पर रामकुमार ने कमरे में रखा सिलेंडर सिर पर पटक दिया। जिससे राकेश की मौत हो गई। आर्थिक मदद के लिए फैक्ट्री प्रबंधन व स्वजन के बीच में बातचीत चल रही है।

News Category