राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने आज आएंगी फरीदाबाद,राज्यपाल भी रहेंगे मौजूद
Draupadi Murmu in Faridabad जेसी बोस यूनिवर्सिटी में पांचवें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने बतौर मुख्यअतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज फरीदाबाद दौरे पर होंगी। प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। पुलिस ने सुरक्षा को लेकर बताया कि वीवीआईपी ड्यूटी के लिए छह पुलिस उपायुक्त नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा 15 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
फरीदाबाद। जेसी बोस यूनिवर्सिटी में पांचवे दीक्षा समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे। राष्ट्रपति सुबह 11:50 पर शिरकत करेंगी।
समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां को पुलिस एवं प्रशासन की टीमों द्वारा पूरी की जा चुकी हैं। मंगलवार को पूर्व संध्या पर समारोह स्थल पर दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास भी किया गया ताकि समारोह के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या न हो। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु समारोह में एक घंटे तक रहेंगी।
दूसरी बार,भारत का कोई राष्ट्रपति संस्थान का कर रहा दौरा
यह दूसरी बार है जब भारत का कोई राष्ट्रपति इस संस्थान का दौरा करेगा। इससे पहले, भारत के तीसरे राष्ट्रपति भारत रत्न डा. जाकिर हुसैन ने 20 नवंबर, 1968 को वाईएमसीए इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग फरीदाबाद (YMCA Institute of Engineering Faridabad) की आधारशिला रखी थी।
दीक्षा समारोह के दौरान, वर्ष 2023 में अपनी डिग्री पूरी करने वाले 1536 विद्यार्थियों और शोधार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। इसमें 998 स्नातक, 525 स्नातकोत्तर और 13 पीएचडी शामिल हैं। डिग्री प्राप्त करने वालों में 874 छात्र और 662 छात्राएं हैं
इसके अलावा, समारोह में दो मेधावी छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे, जिनमें से 75 हजार रुपये राशि का एक राज्यपाल-कुलाधिपति स्वर्ण पदक है जो ओवरआल बीटेक टॉपर को दिया जाता है तथा 65 हजार रुपये राशि का एक मुख्यमंत्री स्वर्ण पदक शामिल है जो ओवरआल बीटेक टापर छात्रा को दिया जाता है। दीक्षा समारोह में सभी छात्र-छात्राएं पारंपरिक भारतीय वेशभूषा में नजर आएंगे, जोकि ड्रेस कोड का हिस्सा है।
1500 पुलिसकर्मी रहेंगे मौजूद
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार वीवीआइपी ड्यूटी के लिए छह पुलिस उपायुक्त (Faridabad Police) नियुक्त किए गए हैं। 13 सहायक पुलिस आयुक्त सहित 1500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। साथ ही पुलिस की तीन कंपनियां रिजर्व रखी गई हैं। बुधवार दोपहर दो बजे तक भारी वाहनों का शहर के प्रमुख मार्गों पर आवागमन बंद होगा। इस दौरान जगह-जगह यातायात पुलिस भी तैनात कर दी गई है।
- Log in to post comments