Delhi News: रात में बाइक से जा रहे डॉक्टर के सामने आया गोवंशी, इलाज के दौरान मौत
Delhi Crime News दिल्ली में एक डॉक्टर की गोवंश से जबरदस्त टक्कर हो गई। दरअसल जब डॉक्टर 15 अगस्त की रात मंगोलपुरी से भजनपुरा अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे तभी उनकी बाइक के सामने गोवंशी आ गया। जिस कारण वह टकराकर गिर गए। बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
दिल्ली। मंगोलपुरी से 15 अगस्त की देर रात भजनपुरा में रिश्तेदार से मिलने जा रहे बाइक सवार डॉक्टर अचानक गोवंशी सामने आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गए, जिसमें उनकी मौत हो गई। दुर्घटना बाहरी रिंग रोड पर बुराड़ी फ्लाईओवर के पास हुई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची वजीराबाद थाना पुलिस ने डॉक्टर को जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल लेकर गए।
डॉक्टर का हेलमेट सड़क पर टकराकर टूटा
जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। दुर्घटना के दौरान डॉक्टर का हेलमेट सड़क पर टकराकर टूट गया था और सिर में गंभीर चोट लगी थी। 16 अगस्त की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया। जांच अधिकारी ने बताया कि बीएनएस की धारा 281/106 (1) के तहत मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से जानकारी जुटाई जा रही है।
दिल्ली नगर निगम के प्रवक्ता से पक्ष मांगा गया, फिलहाल कोई जवाब नहीं मिला है। मंगलोपुरी के ब्लाक-एच में डा. मोहम्मद अजीज उल हक अपनी पत्नी फातिमा सइदा, बेटे हम्माद, हुमैद और बेटी मरियम के साथ रहते थे। बड़ा बेटा 12वीं का छात्र और मेडिकल की तैयारी कर रहा है।
15 अगस्त की रात हुए हादसे का शिकार
छोटा बेटा हम्माद सातवीं कक्षा का छात्र है। छोटी बेटी मरियम तीन वर्ष की है। मृतक के भाई ओजैर ने बताया कि अजीज किसी काम से 15 अगस्त की रात खाना खाकर घर से रात 11:45 बजे निकले थे। रात 12:15 बजे किसी ने फोन पर जानकारी दी कि गोवंशी से टक्कर से वह घायल हो गए हैं।
आनन-फानन में परिवार के अन्य सदस्य बाबू जगजीवन राम अस्पताल पहुंच गए। जहां पता चला कि अजीत की मृत्यु हो गई है। परिवार ने बताया कि डाक्टर अजीज मंगोलपुरी स्थित एच और आई ब्लॉक में क्लीनिक चलाते थे।
वह यूनानी पद्धति से मरीजों का इलाज करते थे। पड़ोसियों व पीड़ित परिवार ने कहा कि सड़कों पर घूमने वाले गोवंशियों को पकड़ा जाना बहुत ही जरूरी है। लापरवाही के लिए जो भी जिम्मेदार अधिकारी है, उन पर भी कार्रवाई करने की जरूरत है।
- Log in to post comments