Skip to main content

आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ मामले में एक्शन, तीन पुलिस अधिकारी सस्पेंड; CISF के DG पहुंचे

कोलकाता के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 14 अगस्त की रात को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई तोड़फोड़ के मामले में दो सहायक पुलिस आयुक्तों और एक इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। उन पर अस्पताल में ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप है। एसीपी शाकिर उद्दीन सरदाररमेश शाह चौधरी और इंस्पेक्टर राकेश मिंज के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की गई है।

 कोलकाता। कोलकाता पुलिस ने पिछले सप्ताह आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुई तोड़फोड़ के सिलसिले में अपने तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। कोलकाता पुलिस ने बताया कि निलंबित पुलिसकर्मियों में दो सहायक पुलिस आयुक्त भी शामिल हैं।

15 अगस्त की सुबह कुछ लोगों के समूह ने चिकित्सा सुविधा में प्रवेश कर आपातकालीन विभाग, नर्सिंग स्टेशन और मेडीसीन स्टोर में तोड़फोड़ की थी। सरकारी अस्पताल में यह हिंसा ऐसे समय में हुई है जब पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में महिलाएं स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला डॉक्टर के साथ कथित बलात्कार और हत्या के खिलाफ मध्य रात्रि में विरोध प्रदर्शन कर रही थीं।

तीन अधिकारियों को किया गया निलंबित 

एक अधिकारी ने बताया कि तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है... दो सहायक पुलिस आयुक्त हैं और एक इंस्पेक्टर है। इस मामले में आगे की जांच चल रही है।

9 अगस्त को आरजी कर अस्पताल में हुआ था यह हादसा

बता दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की एक ट्रेनी डॉक्टर का शव 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के चेस्ट डिपार्टमेंट के सेमिनार हॉल में गंभीर चोटों के निशान के साथ मिला था। जिसके बाद पता चला कि ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म किया गया और उसके बाद उसको मौत के घाट उतारा गया। इस हादसे के बाद देशभर के डॉक्टर न्याय और सुरक्षा की मांग के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। 

News Category