Skip to main content

Jammu Kashmir Weather Update: जम्मू में देर रात हुई तेज बारिश, आने वाले दिनों में भी मौसम होगा मेहरबा 

 कश्मीर में बीते तीन महीनों में जबरदस्त गर्मी पड़ी है। वहीं रक्षाबंधन के दिन यानी सोमवार को जम्मू में हुई बारिश से लोगों को काफी राहत मिली। जम्मू और कश्मीर संभाग में मौसम सुहाना रहा। मौसम विभाग के अनुसार घाटी में गर्मी फिर से बढ़ने की संभावना है। अगस्त महीने में मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा।

 जम्मू/श्रीनगर। रक्षाबंधन पर सोमवार को पूरे दिन उमस भरी गर्मी रहने के बाद जम्मू में आधी रात के बाद तेज वर्षा शुरू हो गई। मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को भी प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मध्यम से तेज वर्षा के आसार जताए हैं।

मौसम विभाग के अनुसार जम्मू में वर्षा का सिलसिला 25 अगस्त तक रुक-रुककर होने की संभावना है। सोमवार तड़के भी बूंदाबांदी हुई, पर दोपहर को थोड़ी देर के लिए तेज धूप निकल आई। हालांकि शाम को फिर से बादल छाने लगे।

कश्मीर में फिर से गर्मी बढ़ने की संभावना

उधर, कश्मीर में 23 अगस्त से फिर गर्मी का प्रकोप बढ़ने के आसार हैं। इस महीने के अंत तक घाटी के मौसम में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार 25 अगस्त तक आंशिक बादलों के साथ कहीं-कहीं बारिश होती रहेगी। 20 और 21 अगस्त को कुछ क्षेत्रों में हल्की तो कहीं अधिक बारिश हो सकती है।

सोमवार को सुहाना रहा मौसम

इसी बीच सोमवार को जम्मू और कश्मीर दोनों संभागों में मौसम सुहाना रहा। सुबह से शाम तक आंशिक बादल छाए रहने के साथ दोपहर के समय तेज धूप भी निकली लेकिन, हवाएं चलती रहीं। इससे गर्मी से राहत ही रही। शाम के समय कुछ क्षेत्रों में हल्की फुहार भी पड़ी। शाम करीब छह बजे फिर से बादलों के घेरे घने होना शुरू हुए।

जानिए जम्मू और श्रीनगर का तापमान

जम्मू का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री, जबकि न्यूनतम 25.6 डिग्री रहा। वहीं श्रीनगर में अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री और न्यूनतम 19.7 डिग्री रहा। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मुख्तार अहमद ने कहा कि घाटी में मानसून का प्रभाव 22 अगस्त तक रहेगा।

घाटी में इस साल रिकॉर्ड तोड़ गर्मी

इस वर्ष घाटी में जून और जुलाई महीने के बाद अगस्त महीने में भी रिकॉर्ड तोड़ गर्मी रही। इस महीने में अधिकांश दिन झुलसा देने वाली गर्मी के बीच गुजारने पड़े। श्रीनगर समेत अधिकांश इलाकों में तापमान 30 डिग्री के पार ही रहा। हालांकि बीते कुछ दिनों से वर्षा के चलते तापमान में गिरावट आने से कुछ हद तक राहत मिली।

News Category