दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई लेकिन प्रदूषण में कोई कमी नहीं आई। सोमवार को लगातार दूसरे दिन दिल्ली में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार मंगलवार को एयर इंडेक्स थोड़ा कम हो सकता है लेकिन अगले तीन दिनों तक हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रह सकती है।
नई दिल्ली। राजधानी के कई इलाकों में रविवार की रात और सोमवार सुबह कई इलाकों में बहुत हल्की वर्षा हुई। सुबह में पालम में सबसे ज्यादा 0.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा सफदरजंग, लोधी रोड, रिज एरिया, आया नगर सहित कई इलाकों में बहुत हल्की वर्षा हुई। फिर भी प्रदूषण के स्तर में सुधार नहीं हुआ।
स्मॉग और हवा की गति धीमी होने के कारण सोमवार को लगातार दूसरे दिन दिल्ली में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार मंगलवार को एयर इंडेक्स थोड़ा कम हो सकता है और तीन दिन हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रह सकती है।
सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली का AQI 406 रहा
सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली का एयर इंडेक्स 406 रहा, जो गंभीर श्रेणी में है। एक दिन पहले दिल्ली का एयर इंडेक्स 409 था। दिल्ली में इस माह अब तक छह दिन एयर इंडेक्स 400 से अधिक रहा है। इससे पहले वर्ष 2021 में दिल्ली में दिसंबर माह में सात दिन हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रही थी। इसके बाद तीन वर्षों में इस बार अब तक 400 से अधिक एयर इंडेक्स वाले दिनों की संख्या अधिक रही है।
आइक्यूएयर ने दिल्ली का औसत AQI 459 बताया
स्विस कंपनी के एप आइक्यूएयर ने रविवार रात 12 बजे से सोमवार शाम छह बजे तक दिल्ली का औसत एयर इंडेक्स 459 बताया। इस क्रम में सुबह साढ़े नौ बजे एयर इंडेक्स 461 और शाम चार बजे एयर इंडेक्स 457 बताया। सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली में पांच जगहों पर एयर इंडेक्स 450 से अधिक खतरनाक श्रेणी में रहा। बवाना में एयर इंडेक्स सबसे अधिक 476, रोहिणी का 464, सोनिया विहार का 461, वजीरपुर का 569 व अशोक विहार का एयर इंडेक्स 455 रहा।
एनसीआर में एयर इंडेक्स खराब श्रेणी में रहा
सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली के वातावरण में पीएम-10 का अधिकतम स्तर 326.9 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा जो सामान्य से करीब सवा तीन गुना अधिक है। पीएम-2.5 का अधिकतम स्तर 215.5 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा, जो सामान्य से साढ़े तीन गुना अधिक है। एनसीआर के शहरों में गाजियाबाद व नोएडा में एयर इंडेक्स बेहद खराब श्रेणी में रही। ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम व फरीदाबाद में एयर इंडेक्स खराब श्रेणी में रहा।
एनसीआर में सीपीसीबी व आइक्यूएयर के अनुसार एयर इंडेक्स
शहर
सीपीसीबी
आइक्यूएयर
दिल्ली
406
459
गाजियाबाद
323
237
नोएडा
322
221
गुरुग्राम
296
225
ग्रेटर नोएडा
250
176
फरीदाबाद
209
181
- Log in to post comments