शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार में गृह Maharashtra Politics Sanjay Rauts Bold Claim विभाग उद्धव ठाकरे के पास होता तो सरकार नहीं गिरती। उन्होंने देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के गृह मंत्रालय के प्रति जोर को लेकर भी टिप्पणी की। महायुति में गृह विभाग को लेकर ही सहमति नहीं बन पा रही है।
मुंबई। शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि यदि महाविकास आघाड़ी सरकार में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गृह विभाग अपने पास रखा होता तो उनकी सरकार नहीं गिरती। राउत ने यह बात इस समय नई सरकार के गठन के समय गृह विभाग को लेकर चल रही चर्चाओं के संदर्भ में कही है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद नई सरकार के गठन में देरी हो रही है। शिवसेना (शिंदे) के नेताओं द्वारा नई सरकार में गृह मंत्रालय पाने पर जोर दिया जा रहा है। इस बारे में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए संजय राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे पुलिस की सलामी लेने के लिए गृह विभाग अपने पास रखना चाहते हैं। वह पुलिस व्यवस्था का उपयोग करके भाजपा के लिए ही मुसीबत बन सकते हैं। इसलिए देवेंद्र फडणवीस गृहविभाग अपने पास ही रखना चाहते हैं।
बताया- क्यों गिरी थी उद्धव सरकार
संजय राउत ने आगे कहा कि हमें भी महाविकास आघाड़ी सरकार में गृह विभाग शिवसेना के पास ही रखना चाहिए था। ठाकरे ने उस समय ऐसा किया होता तो मविआ सरकार नहीं गिरती।
इसके साथ ही राउत ने कहा कि सिर्फ गृह विभाग के झगड़े कारण ही सरकार बनने में देरी नहीं हो रही है। इसके पीछे कुछ और भी कारण हैं। यदि कल तक सरकार बनने की प्रक्रिया नहीं शुरू हुई तो हम उन कारणों को सामने लाएंगे।
हिंदुओं पर हिंसा के लिए पीएम मोदी ठहराया जिम्मेदार
राउत ने सवाल उठाया कि क्या फडणवीस की जगह किसी ओर को लाने की तैयार चल रही है क्या? राउत ने इसके साथ ही पूरे विश्व में हिंदुओं पर बढ़ रहे हमलों के लिए प्रधानमंत्री मोदी को जिम्मेदार ढहराया।
उन्होंने कहा कि इन दिनों कनाडा, नेपाल, बांग्लादेश और पाकिस्तान सभी जगह हिंदुओं पर हमले बढ़ रहे हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि भारत में भाजपा बंटेंगे तो कटेंगे का नारा देकर मुस्लिमों में असुरक्षा पैदा कर रही है। इसकी प्रतिक्रिया स्वरूप पूरे विश्व में हिंदुओं पर हमले बढ़ रहे हैं।
- Log in to post comments