Skip to main content

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता अविनाश जाधव ने विधानसभा चुनावों में क्षेत्र में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए ठाणे और पालघर जिलों के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बताया कि विगत विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद उन्होंने यह फैसला लिया। अविनाश जाधव ठाणे विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के मौजूदा विधायक संजय केलकर से हार गए।

ठाणे। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता अविनाश जाधव ने विधानसभा चुनावों में क्षेत्र में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए ठाणे और पालघर जिलों के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया है।

दरअसल, अविनाश जाधव ठाणे विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के मौजूदा विधायक संजय केलकर से हार गए। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता अविनाश जाधव ने कहा कि वह ठाणे और पालघर जिलों में चुनावों में मनसे की हार की जिम्मेदारी स्वीकार कर रहे हैं।

बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने पूरे महाराष्ट्र में 125 उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन एक भी सीट हासिल करने में असफल रही।

MNS को चुनाव में लगा झटका

महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) को बड़ा झटका लगा है। इस चुनाव में 125 सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करने वाली पार्टी का कोई भी प्रत्याशी विधानसभा नहीं पहुंचा है। इस कारण पार्टी के प्रमुख नेताओं में से एक अविनाश जाधव ने इस्तीफा की पेशकश की है। उन्होंने अपने क्षेत्रों में हार की जिम्मेदारी ली है और त्यागपत्र दे दिया। 

महाराष्ट्र में महायुति को मिली है जीत

महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति को जीत मिली है। इस चुनाव में महायुति ने कुल 232 सीटों पर शानदार जीत हासिल की है। वहीं, इस गठबंधन में शामिल बीजेपी को सर्वाधिक सीटें मिली हैं। बीजेपी ने महाराष्ट्र में अब तक का सबसे जबरदस्त प्रदर्शन किया है। महायुति गठबंधन को मिली 232 सीटों में अकेले बीजेपी के 132 सीटें हैं। शिवसेना (शिंदे गुट) के पास 57 सीटें हैं। वहीं, अजित पवार की एनसीपी के पास 57 विधायक हैं।

News Category