Skip to main content

Delhi Rains: दिल्ली-NCR में मौसम हुआ सुहाना, तेज हवाओं के साथ हो रही झमाझम बारिश

दिल्ली-NCR में बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया है। तेज हवाओं के साथ हो रही भारी बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। दक्षिणी और पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हो रही है। वहीं नोएडा सेक्टर 29 27 में भी बारिश हो रही है। वहीं कई जगहों पर बारिश की वजह से जलजमाव भी देखने को मिली। 

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों का मौसम एक बार फिर सुहाना हो गया है। तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। दक्षिणी और पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हो रही है। वहीं नोएडा सेक्टर 29, 27 सहित कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है।

बता दें, मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहने और गरज के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की थी। इससे पहले राजधानी और एनसीआर में गुरुवार को भी तेज बारिश हुई थी, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया था। 

News Category