
Himachal Weather Update: रोहतांग-शिंकुला समेत कई चोटियों पर बर्फबारी, इन इलाकों में आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी
हिमाचल प्रदेश में कई इलाकों में भारी बारिश हुई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने हमीरपुर-किन्नौर समेत कई इलाकों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। 29 अगस्त को भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। हिमपात व वर्षा से न्यूनतम तापमान में एक से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है।
शिमला। प्रदेश में मंगलवार को रोहतांग, शिंकुला व बारालाचा दर्रों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों और धुंधी जोत, मकरवेद व शिकरवेद, हुनमान टिब्बा, इंद्र किला सहित अन्य चोटियों पर हिमपात हुआ।
प्रदेश में 24 घंटे के दौरान जुब्बड़हट्टी में 83, कंडाघाट में 80.6, धर्मपुर में 69, शिमला में 73, पच्छाद में 59.4 और नगरोटा सूरियां में 42.2 मिलीमीटर वर्षा हुई।
कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ, जबकि कई घरों में पानी घुस गया। प्रदेश में 126 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं, जबकि 1191 ट्रांसफार्मर खराब हैं।
भारी वर्षा की चेतावनी जारी
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को लाहुल स्पीति, किन्नौर, ऊना व हमीरपुर को छोड़ बाकी जिलों में कुछ स्थानों पर आंधी व भारी वर्षा हो सकती है। 29 अगस्त को भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। हिमपात व वर्षा से न्यूनतम तापमान में एक से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है।
कहां कितना तापमान रहा
न्यूनतम अधिकतम
शिमला 14.2 24.6
सुंदरनगर 20.2 32.5
भुंतर 20.0 33.0
कल्पा 13.0 24.2
धर्मशाला 18.5 28.0
ऊना 21.2 34.0
नाहन 23.3 29.1
- सोलन 17.6 30.0
- Log in to post comments