Skip to main content

BB OTT 3 की जीत के बाद Sana Makbul का छलका दर्द, बोलीं- 'किसी ने मेरे लिए ताली नहीं बजाई'

बिग बॉस ओटीटी 3 की विजेता सना मकबुल अपनी जीत को परिवार और दोस्तों के साथ एन्जॉय कर रही हैं। सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। आए दिन अपनी फोटोज और वीडियोज साझा करती रहती हैं । अब जीत के 10 दिन बाद एक्ट्रेस ने अपना दर्द साझा किया है जो उन्होंने जीत के दौरान स्टेज पर झेला था।

 बिग बॉस ओटीटी 3 की विजेता बनीं सना मकबूल इन दिनों शो में अपनी जीत के साथ मिली सफलता का आनंद ले रही हैं। सना मकबूल की पर्सनल लाइफ से लेकर उनकी प्रोफेशनल लाइफ के भी काफी चर्चे हो रहे हैं।

एक तरफ कहा जा रहा है कि वह जल्द शादी करने वाली हैं तो वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि जब स्टेज पर विनर के तौर पर उनका नाम लिया गया तो एक्स कंटेस्टेंट्स खुश नहीं थे।

'कोई उठकर स्टेज पर नहीं आया'

'बिग बॉस OTT 3' का फिनाले 2 अगस्त को हुआ था।  इस शो का खिताब सना के नाम रहा। अब जीत के 10 दिन बाद एक्ट्रेस का दर्द छलका है। इसके बारे में उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत की है। उन्होंने खुलासा किया कि जब स्टेज पर विनर के तौर पर मेरा नाम लिया गया तो किसी भी एक्स कंटेस्टेंट्स के चेहरे पर खुशी नहीं थी। इतना ही नहीं किसी ने मेरे लिए ताली तक नहीं बजाई थी और न ही कोई उठकर स्टेज पर आया। फिर मैंने खुद को समझाया कि शायद वे नहीं चाहते थे कि मैं जीतूं, उनके लिए कोई और था।

News Category