Skip to main content

Haji Yakub Qureshi Update News पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के बेटे की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। इस बार फिरोज पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की है। फिरोज ने पासपोर्ट पर फर्जी रिपोर्ट लगवाकर उसका नवीनीकरण करा लिया था। फिरोज को कोर्ट से सशर्त जमानत मिली है उसे दुबई जाते हुए दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पकड़ा गया था।

मेरठ। पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के बेटे फिरोज उर्फ भूरा के पासपोर्ट के नवीनीकरण प्रकरण में शनिवार को कार्रवाई हुई। एसओ मेडिकल सूर्यद्वीप विश्नोई ने फिरोज उर्फ भूरा के खिलाफ कूट रचित फर्जी दस्तावेज पेश कर धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई।

एसएसपी विपिन ताडा ने दारोगा रतिभान व थाने के मुंशी लोकेश कुमार की भूमिका संदिग्ध मानी और दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया। दोनों के खिलाफ एसपी सिटी जांच कर रहे हैं।

पिछले शनिवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पूर्व मंत्री याकूब के बेटे फिरोज को दुबई जाते समय पकड़ा था। उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी है। एयरपोर्ट अथारिटी ने बाद में फिरोज को खरखौदा पुलिस को सौंप दिया था। उसके पास से पासपोर्ट मिला था।

नवीनीकरण के लिए कराया आवेदन

जांच में पता चला फिरोज ने मिलीभगत कर पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए आवेदन कराया। आवेदन में कागजात सराय बहलीम थाना कोतवाली के लगाए गए, जबकि थाने के कालम में कोतवाली के बजाय मेडिकल कर दिया। पासपोर्ट सेल में जांच मेडिकल थाने भिजवाई गई। वहां पर तैनात दारोगा रतिभान ने बिना जांच के छह मार्च 2024 को फिरोज के पासपोर्ट पर ओके रिपोर्ट लगाकर गाजियाबाद पासपोर्ट आफिस भेज दी। वहां से पासपोर्ट जारी कर दिया।

News Category

Place