Skip to main content

'मानसून से इस साल 900 करोड़ रुपये का नुकसान, केंद्र से नहीं मिली राहत'; CM सुक्‍खू ने बीजेपी पर कसा तंज

Himachal News हिमाचल प्रदेश में मानसून से इस साल 900 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। सीएम सुक्‍खू ने आरोप लगाया है कि केंद्र से कोई भी मदद नहीं मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने प्रदेश के लोगों के हितों की अनदेखी की लेकिन वर्तमान राज्य सरकार प्रदेश के लोगों को उनका हक दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू  ने कहा है कि राज्य में मानसून से अब तक 900 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए राज्य को केंद्र सरकार से कोई वित्तीय सहायता नहीं मिली है। जल शक्ति विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में 50 हजार रुपये से अधिक आय वाले परिवारों से 100 रुपये प्रति कनेक्शन शुल्क लेगा। इस निर्णय से समाज के कमजोर वर्ग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

भाजपा ने लोगों के हितों की अनदेखी की: सीएम सुक्‍खू

इससे पहले सीएम सुक्खू से शुक्रवार को शिमला में पूर्व विधायक राकेश सिंघा के नेतृत्व में लूहरी और सुन्नी जलविद्युत परियोजना प्रभावितों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट कर मांगों से अवगत करवाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने प्रदेश के लोगों के हितों की अनदेखी की, लेकिन वर्तमान राज्य सरकार प्रदेश के लोगों को उनका हक दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि यदि सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएनएल) कंपनी सरकार द्वारा मांगी गई रायल्टी प्रतिशतता पर सहमत नहीं होती है, तो सरकार प्रदेश के हितों की रक्षा के लिए 210 मेगावाट लूहरी जलविद्युत परियोजना चरण-एक और 66 मेगावाट धौलासिद्ध विद्युत परियोजना तथा 382 मेगावाट सुन्नी विद्युत परियोजना का अधिग्रहण करेगी।

हिमाचल का पहला ओटीटी प्लेटफार्म लांच

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला स्थित राज्य सचिवालय में शुक्रवार को हिमाचल का पहला ओवर द टाप (ओटीटी) प्लेटफार्म लांच किया। उन्होंने कहा कि यह हिमाचल के फिल्मकारों के लिए बेहद महत्वपूर्ण डिजिटल प्लेटफार्म है जो विश्व सिनेमा, भारतीय सिनेमा और सबसे महत्वपूर्ण रूप से हिमाचली सिनेमा को एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराएगा। इस पर हिमालयन वेलोसिटी कई महत्वपूर्ण और अनदेखी फिल्मों को दर्शकों तक पहुंचाएगा।

ये है उद्देश्‍य

हिमालयन वेलोसिटी के प्रबंध निदेशक पुष्प राज ठाकुर ने कहा कि हिमाचल का अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के साथ हमेशा फिल्मों के लिए महत्वपूर्ण रहा है। हिमालयन वेलोसिटी का उद्देश्य हिमाचली फिल्म निर्माताओं को अपनी कहानियों को दुनिया के साथ साझा करने के लिए समर्पित मंच देकर इस परिदृश्य को बदलने के लिए तैयार है। इसका उद्देश्य दर्शकों को दुनिया भर की विविध संस्कृतियों, दृष्टिकोणों और फिल्मों से परिचित कराना है।

 

News Category