अगले वीकेंड से लौटेगी पहाड़ों पर रौनक, पांच दिन की छुट्टियों का पैकेज तैयार; कारोबारियों के खिले चेहरे
हिमाचल प्रदेश की राजधानी में अगले सप्ताह से रौनक लौटने वाली है। लॉन्ग वीकेंड पर सैलानी पहाड़ों पर जाने का प्लान कर रहे हैं। होटल कारोबारियों के चेहरे खिलने लगे हैं। पर्यटन कारोबार एक बार फिर पटरी पर आने वाला है। स्वतंत्रता दिवस से रक्षाबंधन तक की छुट्टियों के लिए कारोबारियों ने सैलानियों के लिए पांच दिन का पैकेज भी तैयार कर लिया है
शिमला:- राजधानी शिमला में अगले सप्ताह सैलानियों से गुलजार होने की उम्मीद है। अगले सप्ताह पांच दिन का छुट्टियों का पैकेज बन रहा है। शुक्रवार व शनिवार की छुट्टी ले लेता है।
इस बार इन छुट्टियों पर पड़ोसी राज्य व देश विदेश से बहुत ज्यादा सैलानियों के पहुंचने की उम्मीद है। यदि अगले सप्ताह मौसम ठीक रहता है तो उम्मीद है कि एक बार पर्यटन कारोबार और ज्यादा अच्छे से चलेगा
पांच दिन का छुट्टियों का पैकेज
इस बार 15 अगस्त गुरुवार को आ रहा है। लोगों को शुक्रवार व शनिवार का अवकाश लेना पड़ेगा। 19 अगस्त को रक्षा बंधन है। इसको लेकर सरकारी अवकाश होता है। यदि कोई शुक्रवार व शनिवार की छुट्टी ले लेता है तो उसको पांच दिन का छुट्टियों का पैकेज मिलेगा।
फिर शुरू होगा पर्यटन कारोबार
बरसात शुरू होने के बाद से कम ही सैलानी घूमने के लिए पहुंच रहें थे, लेकिन अब उम्मीद है कि यदि मौसम साफ रहता है तो ज्यादा सैलानी घूमने को पहुंच सकते है। इसके कारण फिर से पर्यटन कारोबार शुरू हो जाएगा। अभी होटलों में 15 से 20 प्रतिशत तक ही आक्यूपेंसी है , लेकिन इस बार पांच दिन की छुट्टियों में 50 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद है।
- Log in to post comments