RGA news
Mukhyamantri Awas Yojana मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ विधवा और दिव्यांगों को मिलेगा। इसके लिए सभी का पंजीकरण फार्म भराने की कवायद शुरू हो गई है। पंजीकरण के दौरान आवेदकों से शपथ-पत्र भराया जाएगा। इसमें इस बात का जिक्र होगा कि मैंने आवास योजना का पहले से लाभ नहीं लिया है। इससे पूर्व दिव्यांग अग्निपीड़ित आश्रय विहीन आदि पात्रों को इस योजना का लाभ मिलता रहा है
मुख्यमंत्री आवास योजना का अब इन लोगों को भी मिलेगा
, प्रतापगढ़। Mukhyamantri Awas Yojana: शासन की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ विधवा और दिव्यांगों को मिलेगा। इसके लिए सभी का पंजीकरण फार्म भराने की कवायद शुरू हो गई है। इसमें फार्म पर ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी और सेक्टर प्रभारी का हस्ताक्षर होना जरूरी है।
पंजीकरण के दौरान आवेदकों से शपथ-पत्र भराया जाएगा। इसमें इस बात का जिक्र होगा कि मैंने आवास योजना का पहले से लाभ नहीं लिया है। अगर लाभ लेने के बाद इसे छुपाया गया तो जांच के दौरान सच्चाई मिलने पर लाभार्थियों से रिकवरी होगी
- Log in to post comments