Skip to main content

Image removed.

पाकिस्‍तान टीम अगस्‍त में बांग्‍लादेश के खिलाफ 2 टेस्‍ट मैच खेलेगी। 2019-2020 के बाद यह पहली बार होगा जब पाकिस्‍तान टीम बांग्लादेश की मेजबानी करेगी। यह सीरीज ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-2025 का हिस्सा होगी। इस सीरीज के लिए बाबर आजम मोहम्‍मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी को आराम दिया जा सकता है। साथ ही हारिस रऊफ को टीम में शामिल करने पर भी विचार नहीं किया जा रहा है।

Image removed.टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में पाकिस्‍तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। फाइल फोटो

 नई दिल्ली। टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में पाकिस्‍तान टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। बाबर आजम की कप्‍तानी वाली टीम सुपर-8 में भी अपनी जगह पक्‍की नहीं कर सकी। ग्रुप स्‍टेज में पाकिस्‍तान टीम ने 4 में से 2 मैच जीते। भारत और अमेरिका ने मैन इन ग्रीन को मात दी।

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 से बाहर हो चुकी पाकिस्‍तान टीम अब अगस्‍त में बांग्‍लादेश के खिलाफ 2 टेस्‍ट मैच खेलेगी। पाकिस्‍ता के टेस्‍ट कप्‍तान शान मसूद, हेड कोच जेसन गिलेस्पी और सिलेक्‍शन कमेटी ने बांग्‍लादेश के खिलाफ टीम को लेकर चर्चा शुरू कर दी है। इस सीरीज में कई प्‍लेयर्स को बाहर किया जा सकता है।