बड़ी स्टार कास्ट से सजी फिल्म कल्कि 2898 27 जून को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन प्रभास कमल हासन दीपिका पादुकोण आदि सितारे नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म का एक प्री-रिलीज इवेंट हुआ था जिसमें बिग बी ने अपनी ऑन स्क्रीन बेटी के लिए कुछ ऐसा किया कि उसने फैंस का दिल जीत लिया। फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
Amitabh Bachchan shares photo with Kalki 2898 star cast
दिल्ली। अमिताभ बच्चन की फिल्म कल्कि 2898 एडी 27 जून 2024 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके अलावा दीपिका पादुकोण और प्रभास नजर आएंगे। 19 जून को हुए इसके एक ग्रैंड लॉन्च इवेंट में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट नजर आई।
इस दौरान दीपिका ब्लैक कलर की ड्रेस में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं। उनके प्रेग्नेंसी ग्लो ने भी सबका ध्यान खींचा। फ्लॉन्ट करती नजर आई। इस इवेंट से बिग बी ने फोटो शेयर की है जिसमें सभी एक्टर्स कलर कॉर्डिनेशन करते नजर आए। सभी ने ब्लैक कलर के कपड़े पहने हुए थे। वहीं अमिताभ बच्चन और अन्य स्टार्स दीपिका का खास ध्यान रखते हुए नजर आए। सभी स्टार्स पीछे खड़े थे जबकि दीपिका को चेयर पर बिठाया गया।
- Log in to post comments