बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना फिल्मों के साथ-साथ अपनी आवाज में गाए हुए गानों के लिए भी काफी फेमस हैं। उनके सॉन्ग लोगों को काफी पसंद आते हैं। अब लंबे समय के बाद एक्टर ने म्यूजिक डे पर अपना नया गाना प्री रिलीज कर दिया है। इस देखने के बाद उनके फैंस काफी खुश हो गए हैं और उन्होंने एक्टर से एक खास डिमांड की है।
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना
नई दिल्ली। आज 21 जून को दुनियाभर में वर्ल्ड म्यूजिक डे (World Music Day) सेलिब्रेट किया जा रहा है। म्यूजिक सुनना छोटे से लेकर बड़े इंसान तक हर किसी को पसंद होता है। बॉलीवुड में भी ऐसे कई सेलेब्स हैं, जो एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग भी करते हैं। इसी में से एक हैं आयुष्मान खुराना।
आयुष्मान ने 'मिट्टी दी खुशबू' और 'साडी गली आजा' समेत कई गानों को अपनी आवाज दी है। म्यूजिक डे के खास दिन पर एक्टर ने अपना एक नया गाना प्री रिलीज कर दिया है। इसका एक वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
- Log in to post comments