Skip to main content

Image removed.IND vs BAN T20 World Cup Head To Head टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के 47वें मुकाबले में शनिवार को भारतीय टीम का सामना बांग्‍लादेश से होगा। यह मैच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने सुपर-8 के अपने पहले मैच में अफगानिस्‍तान को हराया था। ऐसे में अब टीम की कोशिश बांग्‍लादेश को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री करने पर होगी।

Image removed.सेमीफाइनल में भारतीय टीम की नजर। इमेज- सोशल मीडिया

  1.  नई दिल्ली। सुपर-8 के 7वें और टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के 47वें मुकाबले में शनिवार को टीम इंडिया की टक्‍कर बांग्‍लादेश से होगी। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा। एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में होने वाले इस मैच में भारतीय टीम की कोशिश सेमीफाइनल में एंट्री करने पर होगी। दूसरी ओर बांग्‍लादेश की नजर वापसी पर होगी। हालांकि, बांग्‍लादेश के लिए वापसी जरा भी आसान नहीं रहने वाली है। टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम के खिलाफ बांग्‍लादेश के आंकड़े शर्मनाक हैं।