Skip to main content

चिकन नॉनवेज लवर्स को काफी पसंद होता है। यह प्रोटीन से भरपूर होने की वजह से सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। हालांकि हर बार एक ही तरह से इसे बनाना काफी बोरिंग हो जाता है। अगर आप भी चिकन लवर हैं और इसे एक ही तरह से खाकर ऊब चुके हैं तो इस बार Chicken Keema Matar ट्राई कर सकते हैं

Image removed.इस रेसिपी से बनाएं चिकन कीमा मटर 

 नई दिल्ली। नॉन-वेज लवर चिकन बड़े शौक से खाते हैं। यह कई लोगों का पसंदीदा व्यंजन होता है। स्वादिष्ट होने के साथ ही यह सेहत के लिए भी बड़ा फायदेमंद होता है। चिकन प्रोटीन का बढ़िया सोर्स होता है, जिसे खाने से शरीर में प्रोटीन की कमी नहीं होती है। लोग अपनी पसंद के मुताबिक इसे खाना पसंद करते हैं। चिकन बिरयानी हो या बटर चिकन, आमतौर पर लोग चिकन को इसी तरह बनाकर इसके लुत्फ उठाते हैं। हालांकि, हर बार एक ही तरह से इसे खाना कई बार बोरिंग भी हो जाता है। ऐसे में अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं, तो इस बार Chicken Keema Matar बना सकते हैं। आइए जानते हैं चिकन कीमा मटर की आसान और स्वादिष्ट रेसिपी