Skip to main content

 

जुनैद खान की डेब्यू फिल्म महाराज (Maharaj) की रिलीज पर काले बादल मंडरा रहे थे। फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली थी लेकिन गुजरात हाई कोर्ट ने ठीक एक दिन पहले अस्थाई रोक लगा दी। वहीं अब शुक्रवार को मामले में नया फैसला आया है। इसके साथ ही कोर्ट ने नेटफ्लिक्स को महाराज रिलीज करने की अनुनति दे दी है

Image removed.जुनैद खान की फिल्म पर लगी रोक हटी, (X Image)

 नई दिल्ली। आमिर खान के बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म महाराज की रिलीज पर लगी रोक हट गई है। फिल्म पिछले हफ्ते रिलीज होने वाली थी, लेकिन विवाद के चलते गुजरात हाई कोर्ट ने महाराज पर अस्थाई रोक लगा दी थी। हालांकि, अब कोर्ट ने फिल्म को राहत देने वाला फैसला सुनाया है।

महाराज को लेकर कोर्ट ने कहा कि फिल्म 1862 के महाराज मानहानि मामले से जुड़ी घटनाओं पर आधारित है और इसका मकसद किसी भी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है।

News Category