Skip to main content

 

Image removed.लड़कियों की एआई चैटबॉट्स में खूब दिलचस्पी बढ़ रही है।

 नई दिल्ली। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का दायरा तेजी से बढ़ रहा है। हर क्षेत्र में इस तकनीक की बढ़ती भूमिका ने बहुत से काम आसान कर दिए हैं तो कुछ मुश्किलें भी खड़ी हुई हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार चाइना में महिलाएं चैटबॉट्स को वर्चुअल ब्वॉयफ्रेंड के तौर पर अपना रही हैं। उन्हें अपने असली व्बॉयफ्रेंड में कोई दिलचस्पी नहीं रह गई है।

चैटबॉट में महिलाओं का इंटरेस्ट

ओपनएआई के लोकप्रिय चैटबॉट चैटजीपीटी डैन का जेलब्रेक संस्करण चीनी महिलाओं को आकर्षित कर रहा है। कहा गया है कि यह चैटबॉट महिलाओं से वर्चुअल असिस्टेंट के तौर पर बात करता है। यह संस्करण कुछ संकेतों के माध्यम से यूजर्स के साथ अच्छे तरीके से बात करने में सक्षम है।