भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है और इस सीरीज के पहले मैच में स्मृति मंधाना ने शतक जमाया था। वहीं दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की थी। इन दोनों को ही आईसीसी की ताजा रैंकिंग में फायदा हुआ है। गेंदबाजों और बल्लेबाजी में टॉप-10 में ये दोनों भारत की इकलौती खिलाड़ी हैं।
स्मृति मंधाना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में शतक जमाया था
दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में शतक जमाया था। इस शतक के दम पर टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को पटखनी दी थी। इस शतकीय पारी के लिए मंधाना को प्लेयर ऑफ द मैच भी मिला था। अब आईसीसी ने भी मंधाना की शतकीय पारी का लोहा माना है। आईसीसी की मंगलवार को जारी ताजा रैंकिग में मंधाना को फायदा हुआ है।
मंधाना को इस शतकीय पारी के दम पर दो स्थान का फायदा हुआ है। वह अब तीसरे स्थान पर आ गई हैं। उनके अब 815 रेटिंग अंक हो गए हैं। मंधाना ने साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वॉलवार्ड्ट को पीछे करते हुए ये स्थान हासिल किया है। पहले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज तीसरे नंबर पर थीं लेकिन अब पांचवें पर आ गई हैं।L
- Log in to post comments