- दिल्ली। टीवी रियलिटी शोज को लेकर दर्शकों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। फिर चाहें वो सिंगिंग रियलिटी शो हो, डांस रियलिटी शो हो या फिर कोई और टैलेंट हंट शो। आज के समय में टीवी पर इसकी भरमार है। शो में फैंस की दिलचस्पी बनी रहे इस बात को लेकर मेकर्स भी आने वाले समय में कुछ न कुछ बदलाव करते रहते हैं। अब ऐसी ही खबर एक डांस रियलिटी शो से आ रही है।
किसे करेंगी रिप्लेस?
न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार राजा हिंदुस्तानी एक्ट्रेस करिश्मा कपूर इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 को जज करती नजर आएंगी। इससे पहले इस मंच पर सोनाली बेंद्रे जज के तौर पर दिखाई दे रही थी। फिलहाल अभी एक्ट्रेस ने शो का कान्ट्रेक्ट साइन नहीं किया है लेकिन वो इस ऑफर को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। वहीं शो के पहले और दूसरे सीजन में मलाइका अरोड़ा को जज की कुर्सी मिली थी।
- Log in to post comments