RGA news
ओजी मीडिया के सह-संस्थापक कार्लोस वॉटसन के खिलाफ धोखाधड़ी के मुकदमे चल रहा है जिसके लिए गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने गवाही दी। इसमें वित्तीय धोखाधड़ी और गूगल के हित के झूठे दावों के आरोपों के बीच स्टार्टअप को खरीदने के किसी भी इरादे से इनकार किया गया। इस घोटाले में ओजी के सीओओ समीर राव ने यूट्यूब के एक एग्जिक्यूटिव की तरह खुद को पेश किया था।
Ozy मीडिया के CEO के खिलाफ सुंदर पिचाई ने दी गवाह
नई दिल्ली। अल्फाबेट इंक यानी गूगल की मूल कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने ओजी मीडिया के सह-संस्थापक कार्लोस वॉटसन के खिलाफ चल रहे धोखाधड़ी के मुकदमे में गवाही दी। पिचाई की गवाही ने वॉटसन के दावों को सीधे तौर पर चुनौती दी कि गूगल ओजी को अधिग्रहित करने में दिलचस्पी रखता है।
बता दें कि वॉटसन पर ओजी की व्यावसायिक सफलता को बढ़ा-चढ़ाकर बताकर निवेशकों को धोखा देने का आरोप है। इस योजना के एक केंद्रीय तत्व में ओजी को 'सैकड़ों मिलियन डॉलर' में खरीदने के गूगल के इरादे का झूठा दावा करना भी शामिल था
- Log in to post comments