
महेंद्रगढ़ के निजामपुर में आंधी से बिजली के खंभे टूटने से कई गाँवों में बिजली गुल हो गई जिससे पानी की समस्या बढ़ गई। 72 घंटे बाद भी कार्रवाई न होने पर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी। पुलिस के हस्तक्षेप और बिजली विभाग के अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम खुला और बिजली आपूर्ति बहाल की गई।
निजामपुर। आंधी व तूफान की चपेट मे आने से बायल क्षेत्र में बिजली के पोल टूट गए। जिससे यहां की बिजली सप्लाई बाधित हो गई। जिससे निजामपुर खंड के बायल की ढाणी हरनाम, पटवारी की ढाणी, गरगटा व डोयला की ढाणी व बोहरा की ढाणी के लोगो को पीने के पानी समस्या से गुजरना पड़ा।
वहीं, परेशान ग्रामीणों ने इनकी सूचना विभाग के कर्मचारी व ग्राम सरपंच को दी गई। परंतु 72 घंटे बीत दाने के बाद भी मामले पर कोई संज्ञान नही लिया गया। ग्रामीण रामवतार, जगदीश, बीरबल, मनोज, विनोद, विक्रम, तेजाराम, होशियार सिंह, राम सिंह, सुबे सिंह, होशियार, राकेश, सुभाष, ओमप्रकाश व लालाराम आदि ने बताया कि पिछले पांच दिन से बिजली नहीं आने के कारण पीने के पानी की विकट समस्या बनी हुई है।
बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों को बार-बार अवगत कराने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। जिस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जाम लगने पर मजबूर होना पड़ा। ग्रामीण धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे।
ग्रामीणों ने बताया कि गर्मी के मौसम में बिजली व पानी की समस्या इतनी भयंकर बनी हुई है कि ग्रामीण मरने को मजबूर हैं लेकिन प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीणों के द्वारा रोड़ जाम करने के करीब आधा घंटा रोड़ पूर्ण रूप से बंद रहा। इस बीच हरियाणा रोडवेज बस भी जाम मे फंस गई। रोड पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
इस मामले की जानकारी मिलने के बाद निजामपुर थाने से एएसआई राकेश अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचा। जहां इस विषय में उनके द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाते हुए जल्दी ही समस्या का समाधान करवाने के लिए ग्रामीणों को आश्वस्त किया। जहां ग्रामीणों ने जाम खोल दिया।
इसके उपरांत बिजली विभाग के एसजीओ हितेष गोयल व जेई सत्यवीर मौके पर पहुंचे जहां विभाग के कर्मचारियों को बोलकर लाइन चालू कर दी।
- Log in to post comments
- 2 views