Skip to main content

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस को उसके लैपटॉप और फोन से 12 डीबी डेटा मिला है जिसकी जांच की जा रही है। कड़ी सुरक्षा के बीच उसे अदालत में पेश किया गया। उसके पिता अदालत में पेशी के दौरान नहीं पहुंचे। पुलिस ने उसे 17 मई को गिरफ्तार किया था।

हिसार। पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यू ट्यूबर और न्यू अग्रसेन कालोनी की रहने वाली आरोपित ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) को सिविल लाइन थाना पुलिस ने चार दिन के रिमांड के बाद जेएमआइसी सुनील कुमार की अदालत में पेश किया।

जहां से अदालत ने आरोपित को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। फोरेसिंक लैब से पुलिस को आरोपित ज्योति मल्होत्रा के लैपटॉप और फोन से 12 डीबी डाटा मिला है। पुलिस डाटा की जांच कर रही है। कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपित को अदालत में पेश किया। बाद में उसे राजगढ़ रोड स्थित सेंट्रल जेल दो में भेज दिया। पुलिस का कहना है कि जरूरत पड़ने पर दोबारा से पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जा सकता है।

साढ़े तीन बजे ब्लैक फिल्म लगी गाड़ी में लेकर आए

सिविल लाइन थाना पुलिस सोमवार करीब साढ़े तीन बजे आरोपित ज्योति मल्होत्रा को कड़ी सुरक्षा के बीच ब्लैक फिल्म लगी गाड़ी में लेकर आई। इस दौरान डीएसपी तनुज शर्मा और जांच अधिकारी इंस्पेक्टर निर्मला साथ में थे। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश किया।

पुलिस की तरफ से इस बार कोई रिमांड नहीं मांगा गया। पुलिस की तरफ से अदालत में एक लेटर दिया गया उसके बाद आरोपित को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। अदालत में दो से तीन मिनट तक ही आरोपित ज्योति मल्होत्रा रूकी।

पुलिस चार बजकर 20 मिनट पर उसे वापस अदालत से बाहर लेकर आई और कड़ी सुरक्षा के बीच उसे गाड़ी में बैठा कर सेंट्रल जेल दो में छोड़ कर आई। आरोपित की पेश के दौरान मीडिया कर्मियों को दूर रखा गया।

बेटी से मिलने नहीं पहुंचे पिता

आरोपित ज्योति मल्होत्रा को पुलिस ने चार दिन के बाद अदालत में पेश किया। बेटी की अदालत में पेशी के दौरान पिता हरीश मल्होत्रा मौजूद नहीं थे। उनके पिता का कहना है कि रविवार को पुलिस ने फोन कर अदालत में आने मना किया था।

उनका कहना है कि वे जेल में अपनी बेटी से मिलने के लिए जाएंगे और उसके बाद प्राइवेट वकील करेंगे। अभी तक कोई वकील नहीं किया। बता दें कि आरोपित की तरफ से सरकारी वकील अदालत में पेश हुए थे।

17 मई को किया था गिरफ्तार

सिविल लाइन थाना पुलिस ने न्यू अग्रसेन कालोनी की रहने वाली यू ट्यूबर को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। अदालत में पेश ज्योति को पांच दिन के रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपित का लैपटॉप, मोबाइल, उनके पिता और ताऊ के फोन के अलावा पासपोर्ट, बैंक खातों की कापी और अन्य दस्तावेज अपने कब्जे में लिए थे।

जांच के दौरान पुलिस को आरोपित से सबूत मिले थे कि उसने पाकिस्तान के खुफिया तंत्र के अधिकारियों के साथ सूचनाओं का अदान-प्रदान किया था। उसके बाद पुलिस ने आरोपित ज्योति को 22 मई को अदालत में पेश किया था। पुलिस ने दोबारा से आरोपित का चार दिन का रिमांड लिया था। रिमांड अवधी खत्म होने के बाद सोमवार को फिर से अदालत में पेश किया गया।

'12 डीबी डाटा मिला है'

आरोपित ज्योति मल्होत्रा के लैपटॉप और मोबाइल से 12 डीबी डाटा मिला है। फोरेसिंक लैब से मिले डाटा की जांच की जा रही है। जरूरत पड़ने पर आरोपित को दोबारा से पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जा सकता है।

शशांक कुमार सावन, पुलिस अधीक्षक, हिसार

News Category