
बरेलीसमाचार
बरेली। संस्कार भारती बरेली महानगर ब्रज प्रांत की एक बैठक स्थानीय रामपुर बाग में सदस्यों के वार्षिक सदस्यता शुल्क आदि के संबंध में आयोजित की गई जिसमें संस्कार भारती को और अधिक गति प्रदान करने पर चर्चा की गई। बैठक का आयोजन प्रांतीय मंत्री कुलदीप वर्मा के निर्देशन एवं मौजूदगी में हुआ जिसकी अध्यक्षता संस्कार भारती के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध कवि उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने की ।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं संस्कार भारती के ध्येय गीत से हुआ ध्येय गीत की मनमोहन प्रस्तुति बाल कलाकार आरोही रावत ने दी।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में कलाकारों ने संस्कार भारती की सदस्यता ग्रहण की।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय मंत्री कुलदीप वर्मा ने कहा कि संस्कार भारती का मुख्य उद्देश्य कला और कलाकारों को प्रोत्साहन एवं भारतीय संस्कृति, प्राचीन धरोहर आदि मूल्यों को बढ़ावा देना है और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में देशभक्ति की भावना जागृत करना है।
अध्यक्षीय संबोधन में उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने कहा कि संस्कार भारती कला, संगीत, नाटक, चित्रकला, कविता, साहित्य और नृत्य जैसी विभिन्न कलाओं को बढ़ावा देती है और नवोदित कलाकारों के विकास को प्रोत्साहित करती है. संस्कार भारती का वार्षिक अधिवेशन 'कला शिक्षक संगम' के रूप में आयोजित किया जाता है जिसमें विभिन्न कलाकारों और नवोदित कलाकारों को एक मंच मिलता है।
श्री सक्सेना ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि इस बार अधिक से अधिक नवोदित प्रतिभाओं की खोज कर उन्हें मंच प्रदान किया जाए।
बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप रावत, नीलिमा रावत, महामंत्री अमन पटेल (रुद्रा), कोषाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर, संपर्क प्रमुख भारत सक्सेना,लोक कला प्रमुख दीप शिखा सक्सेना, साहित्य कला प्रमुख रोहित राकेश, मंत्री सूरज पाल मौर्य, कार्यकारिणी सदस्य गण श्री हरदयाल मौर्य, प्रदीप कुमार, श्री राजेश कुमार सिंह, पी.के. दीवाना,श्रीमती मिथिलेश राकेश, प्रवीन शर्मा, मुकेश कुमार सक्सेना एवं विनोद राजपूत आदि भारी संख्या में पदाधिकारीगण कार्यकर्त्ता व सदस्य उपस्थित रहे। संचालन महामंत्री अमन पटेल ने किया।
- Log in to post comments
- 2 views