Skip to main content

Bareilly samachar

कादिर खान ने एक बार फिर अपना जलवा बरकरार रखा एशियन गेम में सिल्बर मेडल जीतने के बाद एक बार फिर 12 मई से 15 मई तक खेलो इंडिया प्रतियोगिता बिहार पटना में आयोजित की गई जिसमें कादिर खान ने 400 मीटर दौड़ में सेमीफाइनल में 47.67 की रेस लगाई और फाइनल रेस में 47.34 का रेस लगाकर सारे रिकॉर्ड अपने नाम की है इससे पहले अब्दुल रज्जाक केरला का 48.34 का रिकॉर्ड था उसे रिकॉर्ड को ध्वज करते हुए कादिर  खान ने खेलो इंडिया का नया रिकॉर्ड बनाया आज पटना से वापस होने के बाद कादिर  खान सीधे अपने विद्यालय एफ आर इस्लामिया  इंटर कॉलेज में आये और उनका जोरदार स्वागत किया गया जिसमें इस्लामिया  इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति प्रधानाचार्य वह शारीरिक शिक्षक शाहिद रज़ा और विद्यालय के सभी  टीचर व बच्चों ने एक बार दोबारा स्वागत किया और आने वाले भविष्य में भी विद्यालय व अपने जनपद का नाम रोशन करने के लिए होगा कादिर खान को बहुत-बहुत बधाई

News Category