Skip to main content

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बेहद अहम मुकाबले में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। उससे पहले एक बड़ी खबर आई है कि एसआरएच के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड को कोराना हो गया। मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के हेड कोच डेनियल विटोरी ने खुलासा किया।

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बुरी खबर आई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेड कोच डेनियल विटोरी ने बताया कि ट्रेविस हेड को कोरोना हो गया है। इसके चलते उनकी भारत वापसी में देरी हुई है। हालांकि, यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को संक्रमण कब और कहां हुआ।

सोमवार को आईपीएल 2025 के 61वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा। मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में विटोरी ने कहा कि हेड सोमवार सुबह भारत पहुंचेंगे। इसके बाद टीम के मेडिकल स्टाफ द्वारा उनके स्वास्थ्य का मूल्यांकन किया जाएगा।

विटोरी ने कहा, ट्रेविस कल सुबह आ रहे हैं। उन्हें आने में देरी हो गई। दरअसल उन्हें कोरोना हो गया था। इसलिए वह सफर नहीं कर सके। इसलिए वे कल सुबह आएंगे और उसके बाद हम आकलन करेंगे कि उनकी स्थिति कैसी है।

News Category