
हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान से जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उस पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को संवेदनशील जानकारी देने का आरोप है। साल 2023 में पाकिस्तान यात्रा के दौरान उसका संपर्क खुफिया एजेंटों से हुआ था। ट्रैवल विद जो नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाली ज्योति मल्होत्रा को हिसार से गिरफ्तार किया गया है।
हिसार। हरियाणा की फेमस यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान से जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक ज्योति पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को संवेदनशील जानकारी देने का आरोप है। बता दें कि ज्योति मल्होत्रा साल 2023 में पाकिस्तान गई थी, वहीं से उसका संपर्क पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से हुआ।
ज्योति मल्होत्रा 'ट्रैवल विद जो' यूट्यूब चैनल चलाती है। इस मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ज्योति मल्होत्रा को हिसार से गिरफ्तार किया गया है। ज्योति मल्होत्रा की अगर इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर देखा जाए तो ज्यादातर वीडियो पाकिस्तान ट्रेवल के हैं।
- Log in to post comments
- 1 view