
नोएडा के सेक्टर 49 बरौला में अवैध निर्माण तोड़ने पहुंची प्राधिकरण की टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। निवासियों ने बिना नोटिस दिए कार्रवाई का आरोप लगाया और अधिकारियों का घेराव किया। सेक्टर 101 में भी विरोध के कारण तोड़फोड़ रोकनी पड़ी। लोगों ने प्राधिकरण पर अवैध निर्माण के नाम पर डराने का आरोप लगाया और भारतीय किसान यूनियन के नेता को बुलाने की चेतावनी दी।
नोएडा। नोएडा में सेक्टर- 49 स्थित बरौला में बुधवार को अतिक्रमण और अवैध निर्माण तोड़ने पहुंचा प्राधिकरण का पीला पंजा लोगों के भारी विरोध पर शांत हो गया। नाराज लोगों ने कार्रवाई गलत बताकर अधिकारियों का घेराव किया और जमकर भड़ास निकाली।
आरोप लगाया कि अधिकारियों ने बिना नोटिस दिए निर्माणाधीन इमारत को अवैध बताकर तोड़ना शुरू कर दिया। लोगों को पुलिस ने दूर हटाने का प्रयास किया, लेकिन सभी वहीं डटे रहे। काफी जद्दोजहद के बावजूद टीम को लोगों के भारी विरोध पर मायूस होकर लौटना पड़ा।
विरोध करते हुए रुकवा दी कार्रवाई
प्राधिकरण के अधिकारियों ने सेक्टर- 101 और सेक्टर- 49 के विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण व अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की थी। टीम के साथ भारी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। सेक्टर 101 में टीम ने जैसे ही जेसीबी की मदद से एक दुकान को तोड़ना शुरू किया। कुछ देर बाद दो लोगों ने विरोध करते हुए कार्रवाई रुकवा दी।
इस बीच पुलिसकर्मियों ने एक प्रदर्शनकारी को दूर हटा दिया, जबकि दूसरा व्यक्ति जेसीबी को हटाने पर अड़ा रहा। प्राधिकरण की टीम के विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर भी प्रसारित हो गया, जिसमें एक अधिकारी लोगों के बीच ये दलील देता रहा कि अवैध निर्माण पर नोटिस दिया गया था। उसका उच्च अधिकारियों ने कार्रवाई के आदेश भी दिए हैं।
बिना नक्शे के निर्माण कार्य हुए
लोगों ने जब आदेश की कापी मांगी तो अधिकारी ऑफिस में बुलाकर देखने के लिए कहने लगा। नाराज लोगों का आरोप था कि नोएडा में कई जगह बिना नक्शे के निर्माण कार्य हुए हैं, लेकिन अधिकारी बिना मानक कार्रवाई की धमकी देकर डराते हैं। घटना के करीब पांच-छह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गए।
इसमें नाराज लोगों ने भारतीय किसान यूनियन मंच के संरक्षक सुरेंद्र प्रधान को बुलाने की भी चेतावनी दी। करीब एक-डेढ़ घंटे की जद्दोजहद के बाद प्राधिकरण की टीम को मायूस होकर लौटना पड़ा।
यह भी पढ़ें- Bulldozer Action: अब फरीदाबाद में यहां गरजेगा बुलडोजर, नाले पर
- Log in to post comments
- 1 view