
बरेली समाचार
एक दीपक शहीदों के नाम
बरेली आज जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान जिला महासचिव मीडिया प्रभारी जिया उर रहमान ने बताया कि कल दिनांक 12 मई को समय शाम 7 बजे भारत पाक संघर्ष में शहीद हुए अपने *वीर जवानों* और जान गंवाने वाले अपने *निर्दाेष नागरिकों* को *श्रद्धांजलि* अर्पित करने के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के सयुक्त तत्वाधान में चौकी चौराहा कमिश्नरी स्थित शहीद स्मारक पर दीपक जलये जायेगे ।
भवदीय
जिया उर रहमान
निवर्तमान महासचिव मीडिया प्रभारी
जिला काग्रेस कमेटी
- Log in to post comments
- 4 views