Skip to main content

संभल बहजोई समाचार
संभल (बहजोई) पुलिस अधीक्षक संभल के कुशल निर्देशन और क्षेत्राधिकारी यातायात एवं प्रभारी यातायात के नेतृत्व में चलाए जा रहे यातायात जागरूकता एवं डिजिटल रोड सेफ्टी अभियान परवाह (Care) के अंतर्गत कस्बा बहजोई में मुख्य आरक्षी सोनू अहलावत के द्वारा यातायात नियमों संबंधी जागरूकता कार्यक्रम किया गया। वाहन चालकों एवं पैदल यात्रियों को  यातायात नियमों के बारे में विस्तार से समझाया।दो पहिया वाहन  पर दो से अधिक सवारी ना बैठे। वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहने। सुरक्षित एवं नियमानुसारओवरटेक करें ।वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें। नशे की हालत में या शराब पीकर वाहन ना चलाएं। तेज गति से वाहन ना चलाएं। कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट धारण करें।सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के महत्व को समझाया। आपका जीवन अनमोल है सुरक्षित चलें सुरक्षित रहें। यातायात नियमों एवं सड़क चिन्ह संबंधी पंपलेट वितरित किए।