
सम्भल/बहजोई समाचार
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल को लेकर समीक्षा बैठक की गयी। बैठक के अन्तर्गत आज विकासखण्ड असमोली के ग्राम सतुपूरा में जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल गाँव की समस्या गाँव में समाधान का आयोजन किया गया जिसमें अनुपस्थित रहे अधिकारियों को लेकर चर्चा की गयी तथा अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की गयी तथा उनका एक दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए गये। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम चौपाल की गुणवत्ता को बनाया रखा जाए तथा सभी संबंधित अधिकारी समय से ग्राम चौपालों में उपस्थित रहें तथा शासन के निर्देशों का गम्भीरता से पालन करते हुए ग्रामीण लोगों की समस्याओं का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित करें तथा शासन के लाभार्थी परक योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने का कार्य करें।
- Log in to post comments