
दिल्ली एयरपोर्ट पर सामान्य परिचालन फिर से शुरू हो गया है। इस बीच पाकिस्तानी यूजर्स की ओर से दिल्ली एयरपोर्ट पर मिसाइल हमले की अफवाह फैलाई जा रही है। वे हमले का दावा कर लोगों को आतंकित करने की कोशिश कर रहे हैं। एयरपोर्ट प्रशासन ने इसे भड़काऊ बताया है। साइबर क्राइम सेल मामले की जांच कर रही है। एयरपोर्ट ने यात्रियों से अफवाहों से बचने की अपील की है।
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर कथित तौर पर पाकिस्तान द्वारा ‘फतेह-2 मिसाइल’ से हमले की अफवाह फैलाकर एक्स पर लोगों को आतंकित करने की कोशिश कर रहे हैं। पाकिस्तान के कई यूजर्स ट्वीट कर फर्जी दावा कर रहे हैं कि दिल्ली एयरपोर्ट को निशाना बनाया गया। ऐसा करके वह भारत में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।
दिल्ली एयरपोर्ट के आधिकारिक एक्स हैंडल ने इन दावों को सिरे से खारिज कर इसे ‘गैर-जिम्मेदाराना और भड़काऊ’ करार दिया है। पाकिस्तान के @NaeemSh957,@ProImranite,@Ahmadsheh, @ArbazRazaBhutta जैसे कई यूजर्स ने एक्स पर पोस्ट कर दावा किया कि पाकिस्तान ने दिल्ली एयरपोर्ट पर फतेह-2 मिसाइल से हमला किया है। अलग-अलग हैशटैग के साथ इन पोस्ट्स से सनसनी फैलाने की कोशिश की जा रही है।
साइबर क्राइम सेल ने शुरू की भ्रामक पोस्ट की जांच
दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से तत्काल जवाब देते हुए कहा गया है, ‘हम ऐसी गैर-जिम्मेदाराना और उकसावे वाली सामग्री की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। यात्रियों और जनता से अनुरोध है कि केवल सत्यापित और आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करें।’ दिल्ली एयरपोर्ट ने गृह मंत्रालय व दिल्ली पुलिस को टैग कर इस पर कार्रवाई की मांग की है। सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम सेल ने इन भ्रामक पोस्ट की जांच शुरू कर दी है।
उड़ानों का परिचालन सामान्य
दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से बार-बार इनका जवाब दिया जा रहा है और एयरपोर्ट की फोटो शेयर कर यह स्पष्ट किया जा रहा है कि परिचालन सामान्य है। उड़ानों का संचालन हो रहा है। वहीं एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। यात्रियों को उड़ान की जानकारी के लिए एयरलाइंस या आधिकारिक स्रोतों से संपर्क करने की सलाह दी गई।
लोगों में गुस्सा
इन अफवाहों के बाद भारतीय यूजर्स ने एक्स पर पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया। कई लोगों ने इसे ‘पाकिस्तान की कायराना साजिश’ बताया और भारतीय सेना से जवाबी कार्रवाई की मांग की। वहीं कुछ यूजर्स ने शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की।
- Log in to post comments