
पंजाब के कई जिलों में धमाकों की आवाज गूंज ही है। इस बीच पाकिस्तानी मिसाइलों ने बठिंडा और बरनाला एयरफोर्स स्टेशन को निशाना बनाने की कोशिश की। वहीं अमृतसर और बठिंडा में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। बाजार बंद करने के आदेश भी प्रशासन ने जारी कर दिए हैं। पंजाब में इस दौरान कैसे हालात हैं यह जानने के लिए आप पल-पल का अपडेट देख सकते हैं।
गुरदासपुर।पाकिस्तान ने वीरवार की तरह शुक्रवार को भी रात्रि होते ही भारत पर ड्रोन हमले शुरू कर दिए। रात साढ़े 8:30 बजे भारत के सीमावर्ती जिलों फिरोजपुर, अमृतसर और पठानकोट में धमाकों की आवाजें सुनाई देने लगीं। शनिवार सुबह भी पाकिस्तान ने अपनी नापाक हरकतों का जारी रखा। जिसका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पंजाब के हालात जानने और इससे जुड़े पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ना जारी रखें।
पंजाब के लोगों के लिए एडवाइजरी
- जितना संभव हो घर से बाहर कम निकलें। केवल तभी बाहर जाएं जब अत्यंत आवश्यक हो।
- भीड़ इकट्ठा नहीं होनी चाहिए।
- ऊंची इमारतों/टॉवरों में जाने से बचें।
- कपूरथला शहर और फगवाड़ा शहर के बाजार बंद करने के आदेश जारी।
- कपूरथला में में आज मॉल और ऊंची व्यावसायिक इमारतें बंद रहेंगी।
- शांत रहें, घबराएं नहीं।
- निर्देशों का पालन करें, अफवाहों पर विश्वास न करें।
- मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे।
पठानकोट एयरबेस पर धमाका
पठानकोट एयरबेस पर सुबह करीब दस बजकर 15 मिनट पर एक बार फिर हमला किया गया। यहां गोलीबारी चल रही है। सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है। बठिंडा एयरफोर्स स्टेशन और बरनाला एयरफोर्स स्टेशन पर भी धमाके हुए हैं।
सभी दुकानें बंद रखने की अपील
गुरदासपुर और दीनानगर में भारत पाक युद्ध की आपातकाल स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सभी दुकानें बंद करने की अपील की जा रही है। लोगों को बिना किसी जरूरी काम के घर से बाहर न निकलने को कहा गया है। फाजिल्का प्रशासन ने कहा कि अगले आदेश तक जिले के सभी लोग अपने घरों में रहें। जो लोग बाजार में हैं, वे नजदीकी दुकान में शरण लें। अगले आदेश की प्रतीक्षा करें। घबराएं नहीं, शांत रहें।
पंजाब के गुरदासपुर में धमाका
पंजाब के गुरदासपुर जिले के गांव छिछरा में सुबह पौने पांच बजे बड़ा धमाका हुआ। गांव के खाली खेत में 40 फीट लंबा 15 फीट गहरा गड्डा बन गया। गांव के लोक इस धमाके की आवाज के बाद सहम गए और तीन से चार किलोमीटर एरिया में लोगों के घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गये। गांव छिछरा में रात को चार धमाकों की आवाज सुनी गई
- Log in to post comments