
पठानकोट समाचार
पठानकोट सेक्टर में भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने एक पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को मार गिराया है। उधर जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में सीमा पार से हुई गोलाबारी में एक महिला की मौत और एक अन्य घायल हो गई। कुपवाड़ा में भी पाकिस्तान की ओर से फायरिंग जारी है।
भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति के बीच पठानकोट सेक्टर में भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने एक पाकिस्तानी एयर फोर्स के लड़ाकू विमान को मार गिराया है। समाचार एजेंसी एएनआई को विश्वसनीय सूत्रों ने इस घटना की जानकारी दी है। हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
घटना के बाद सीमा क्षेत्र में सुरक्षा अलर्ट बढ़ा दिया गया है और स्थिति पर उच्च स्तर से नजर रखी जा रही है। इससे पहले यह खबर सामने आई है कि राजस्थान के जैसलमेर में भारतीय सुरक्षा बलों ने एक पाकिस्तानी पायलट को जिंदा पकड़ लिया है। खुफिया एजेंसियों के सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है।
फिलहाल पकड़े गए पायलट से पूछताछ जारी है और अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। भारतीय रक्षा बलों ने बयान जारी कर कहा कि पश्चिमी सीमाओं पर विभिन्न स्थानों पर पाकिस्तानी ड्रोन हमले दर्ज किए गए हैं।
धमाकों की आवाज से गूंज उठा जालंधर
पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार देर रात पंजाब के पठानकोट, फिरोजपुर, कपूरथला और जालंधर में ड्रोन हमले किए, जिन्हें भारतीय डिफेंस सिस्टम ने तबाह कर दिया। पठानकोट एयरबेस और मामून कैंट के बाद रात में कई धमाके सुनाई दिए। वहीं, फिरोजपुर में भी काफी देर तक धमाके होते रहे। हालांकि दुश्मन देश के हमलों को भारतीय डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया।
वहीं, जालंधर के सुरानस्सी में सेना के आयुध डिपो को भी निशाना बनाने का प्रयास किया गया। हालांकि, इसे नाकाम कर दिया गया। पंजाब में बॉर्डर के छह जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर और फाजिल्का समेत कपूरथला और चंडीगढ़ में भी ब्लैकआउट कर दिया गया। जालंधर के सुरानस्सी में भारतीय सेना के हथियार व गोला बारूद सुरक्षित हैं।
पाकिस्तान की तरफ से रात को सुरानस्सी इलाके में ड्रोन हमला किया गया। हीरापुर व पत्तकड़कलां में धमाके की आवाज सुनी गई। सुरानस्सी आयुध भंडार के निकटवर्ती गांवों में करीब 50 धमाके सुने गए। कपूरथला में भी कई धमाके सुनाई दिए। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है कि एक ड्रोन गिरा दिया गया है।
जालंधर में भारतीय सेना के व्रज कोर का मुख्यालय है और साथ ही पाकिस्तान की सीमा पर डटी बीएसएफ का फ्रंटियर हेडक्वार्ट भी है। वहीं, आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन भी है। जालंधर में एतिहयात के तौर पर ब्लैक आउट कर दिया गया है।
- Log in to post comments